IGNOU Exam: इग्नू जून सत्रीय TEE परीक्षा के लिए आवेदन हुए शुरू, जानें क्या है योग्यता
इग्नू परीक्षा के लिए जून TEE के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं;
IGNOU Tee exam: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू ) द्वारा इग्नू जून टर्म-एंड परीक्षा (TEE) 2025 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जारी हो कर दिए गए हैंI ये आवेदन अधिकृत वेबसाइट exam.ignou.ac.in के जरिए कर सकते हैं।
टीईई जून परीक्षा 2025 सत्र की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। इग्नू की परीक्षा सीबीटी या ऑनलाइन मोड में 2 से 11 जून तक संचालित होंगी।
आवेदन शुल्क
इग्नू टीईई जून 2025 के लिए 200 रूपए प्रति विषय के अनुसार शुल्क तय किया गया है I अभ्यर्थी ध्यान दें कि अंतिम तिथि के बाद यदि अप्लाई करते हैं तो 1,100 रुपये विलंब शुल्क अनिवार्य तौर पर भरना होगा। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैंI
टीईई जून 2025 परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स सुविधा अनुसार परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय अभ्यर्थी की प्राथमिकता को दृष्टिकोण में रखते हुए परीक्षा केंद्र सुनिश्चित कर का प्रयास करेगाI किसी केंद्र में सीटें भर जाती हैं, तो कैंडिडेट्स को उसी क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत निकटतम या वैकल्पिक परीक्षा केंद्र दिया जाएगाI
इग्नू TEE क्या है
टीईई इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली
एक सत्रीय परीक्षा है I TEE एग्जाम विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रम हेतु संचालित होती है। इग्नू टर्म एंड परीक्षा (टीईई) अंतिम वर्ष/सेमेस्टर और इंटरमीडिएट वर्ष/सेमेस्टर के छात्रों हेतु कंडक्ट होती है। जो छात्र अंतिम/मध्यवर्ती वर्ष या सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करते हैं और इग्नू परीक्षा फॉर्म जमा करते हैं, वे भी टीईई परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं।