CSIR UGC NET :CSIR UGC NET परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द ही हो सकती जारी, क्या है पूरी प्रक्रिया यहाँ जानें
Csir UGC net परीक्षा तिथि 12 मार्च तक जारी हो सकती है अभ्यर्थी अधिकृत माध्यम से आंसर की देख सकते हैं;
CSIR UGC NET: CSIR UGC NET परीक्षा की आंसर की जारी होने में कुछ ही समय शेष है I इस संदर्भ में हालांकि अभी कोई नोटिफिकेशन प्रकाशित नही हुआ हैI
CSIR UGC NET परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई, 2024 को आयोजित हुई थी I परीक्षा से संबंधित , प्रोविजनल आंसर-की 08 अगस्त, 2024 को जारी हो चुकी थी।
एजेंसी द्वारा परीक्षा 2 मार्च को आयोजित हुई थी I उत्तरकुंजी के प्रकाशन की चर्चा करें तो ये 12 मार्च तक घोषित हो सकती है I अभ्यर्थी परीक्षा की उत्तरकुंजी प्रकशित होने के संदर्भ में कोई अधिकृत तिथि प्रकशित नहीं की गयी है अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर अपडेटस करते रहना चाहिए।
फॉलो करें आसान स्टेप्स
सर्वप्रथम कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें ।
CSIR NET दिसंबर उत्तर कुंजी 2024 लिंक पर विजिट करें।
उत्तर कुंजी पीडीएफ स्क्रीन पर जारी होगी। इसके बाद फॉर्म सब्मिट करें I
CSIR UGC नेट का एग्जाम , वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा आयोजित होता है. यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. इसमें उन अभ्यर्थीयो को चयनित किया जाता है जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषयों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर और रिसर्च फ़ेलोशिप हेतु योग्य हैं.
CSIR UGC NET के मुख्य अंश
CSIR UGC NET की परीक्षा, जीवन विज्ञान, रसायन विज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, गणितीय विज्ञान, और भौतिक विज्ञान जैसे विषयों के लिए सम्पन्न होती है.
यह परीक्षा, ऑनलाइन पद्धति से आयोजित होती है.
इस परीक्षा में दो खंड होते हैं - भाग A और भाग B.
भाग A में सामान्य योग्यता परीक्षा होती है.
भाग B में विषय-विशिष्ट प्रश्न होते हैं.
गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन की व्यवस्था है.
परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषयों में व्याख्याता बनने के योग्य होते हैं.
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (JRF) से भी पुरस्कृत किया जाता है.
जनरेटिव एआई की सुविधा फ़िलहाल एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध है. ज़्यादा जानें
UGC NET एवं CSIR NET में जानें क्या होता है अंतर ?
सीएसआईआर- यूजीसी नेट की परीक्षा पद्धति में वस्तुनिष्ठ प्रकार के MCQ के होते हैंI परीक्षा के लिए 200 नंबर निर्धारित किए जाते हैं। तीन घंटे का समय दिया जाता है।
CSIR NET क्या है?
यूजीसी नेट विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने या रिसर्च में जाने की योग्यता प्रदान करता है, उसी तरह सीएसआईआर नेट साइंस और इंटरडिसिप्लिनरी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर और रिसर्च फेलोशिप की योग्यता प्रदान करता है।