Kendriya vidyalay admission: केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि है नजदीक, जानें निर्देश
केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से पंजीकृन कर सकते हैं;
KVS Admission: केंद्रीय विद्यालय (KVS) में आवेदन की अंतिम तारीख 21 मार्च 2025 निर्देशित की गई है। बाल वाटिका 1, बाल वाटिका 3 और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू ही चुकी है।
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में प्रवेश के लिए आयु निर्धारित की गई है I जिसमें न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा तय कर दी है। बाल वाटिका 1 में प्रवेश हेतु बच्चे की उम्र 3 से 4 वर्ष, बाल वाटिका 2 के लिए 4 से 5 वर्ष, और बाल वाटिका 3 में प्रवेश के लिए 5 से 6 वर्ष सुनिश्चित की गई है I , कक्षा 1 में प्रवेश हेतु बच्चे की आयु 6 से 8 वर्ष के होनी चाहिए I
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के तहत किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा, अभ्यर्थी बिना किसी शुल्क के आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से आवेदन करें।
मेरिट लिस्ट
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, केवीएस की ओर से कक्षा 1 की पहली मेरिट लिस्ट 25 मार्च 2025 को जारी की जाएगी। वहीं, बाल वाटिका के लिए पहली प्रोविजनल लिस्ट 26 मार्च 2025 को प्रकाशित होगी। अभिभावक मेरिट लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट कर सकते हैं और अपने बच्चे का नाम चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
सर्वप्रथम अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (kvsangathan.nic.in) पर विजिट करें ।
एडमिशन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, लॉगिन (Login) पर क्लिक करें और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
सभी विवरण सही-सही भरने के बाद, फॉर्म को सबमिट करें।