Hardoi News: मनाया गया नो बैग डे, सेंट जेवियर्स में छात्र छात्राओं को कराया तीर्थ स्थलों का भ्रमण, भारतीय संस्कृति की दी जानकारी

Hardoi News: शैक्षिक भ्रमण के लिए हरदोई जनपद के प्राचीन धरोहर धोबिया आश्रम पिहानी तथा पौराणिक ग्रंथों में जिसका वर्णन है नैमिषारण्य धाम ले जाया गया;

Update:2025-04-14 18:49 IST

Hardoi News (Image From Social Media)

Hardoi News: हरदोई के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में नो बैग डे मनाया गया। नो बैग डे के अंतर्गत कक्षा 6th के सभी छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के लिए हरदोई जनपद के प्राचीन धरोहर धोबिया आश्रम पिहानी तथा पौराणिक ग्रंथों में जिसका वर्णन है नैमिषारण्य धाम ले जाया गया। छात्र छात्राओं को भ्रमण कराने का उद्देश्य संस्कृति, ऐतिहासिक तथा भौगोलिक स्थलों को दिखाकर उन्हें अपनी परंपराओं का बोध विद्यार्थियों में कराया जा सके।

पिहानी के धोबिया आश्रम में पांडवों के पुरोहित धौम्य ऋषि की तपस्थली रही है। नैमिष धाम भी पुराणों में वर्णित प्रमुख धार्मिक स्थल है। ऐसी मान्यता है कि नैमिष धाम में 88000 ऋषि मुनियों ने लोक कल्याण की भावना से तप किया था।नैमिष धाम को तपोभूमि भी कहा जाता है साथ ही मानता है कि आज भी नैमिष में कलयुग नहीं पहुंचा है।


बच्चों को वास्तविक ज्ञान से भी परिचित कराना अत्यंत आवश्यक

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल द्वारा नो बैग डे के अवसर पर नैमिष धाम में गुरुकुल व्यास गद्दी चक्र तीर्थ तथा हनुमानगढ़ी मां ललिता देवी मंदिर समेत अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर छात्रों को स्कूली बसों से रवाना करते समय प्रधानाचार्य मौसमी चटर्जी उप प्रधानाचार्य पी सी जोशी तथा शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।


स्कूल की प्रधानाचार्य मौसमी चटर्जी ने कहा कि पुस्तकों से ज्ञान के अतिरिक्त बच्चों को वास्तविक ज्ञान से भी परिचित कराना अत्यंत आवश्यक है। यह भ्रमण सीबीएसई बोर्ड के दिशा निर्देश के क्रम में संपन्न कराया गया है।भ्रमण के समय विद्यार्थियों का उत्साह देखने को मिला बच्चों की जिज्ञासा को शिक्षकों ने अपने ज्ञान से दूर किया।

Tags:    

Similar News