Hardoi News: मानकों को दरकिनार कर चल रहा हॉट मिक्स प्लांट, अब होगा एक्शन

Hardoi News: हरदोई में ज्यादातर मील,फैक्ट्रियां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश और निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे हैं जिसके चलते लगातार जनपद में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है।;

Update:2025-04-09 17:05 IST

मानकों को दरकिनार कर चल रहा हॉट मिक्स प्लांट, अब होगा एक्शन   (photo: social media ) 

Hardoi News: हरदोई में मनमाने तरीके से लगे हॉट मिक्स प्लांट को लेकर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्ती बरती है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी ने एक शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराई और शिकायत को सही पाया। इसके बाद मुख्य पर्यावरण अधिकारी द्वारा हरदोई के जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को मामले में कार्रवाई करने को लेकर एक पत्र जारी कर दिया है।

जल्द ही मनमाने तरीके से खेत में लगी हॉट मिक्स प्लांट पर जिला प्रशासन का शिकंजा कसेगा। मिली जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन बिना किसी दस्तावेजों के खेत के बीचो-बीच संचालित हॉट मिक्स प्लांट पर ताला लगाने की कवायद में जुट गया है। हरदोई में ज्यादातर मील,फैक्ट्रियां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश और निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे हैं जिसके चलते लगातार जनपद में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है।

समाजसेवी की शिकायत का लिया गया संज्ञान

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा रावेन्द्र कुमार की शिकायत का संज्ञान लिया है। रावेन्द्र कुमार ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्तर प्रदेश को एक शिकायत की थी जिसमें बताया था कि रामदत्त बाजपेई पुत्र पुत्तू लाल ग्राम नयागांव हबीबपुर भूराटिकुर द्वारा अपने क्षेत्र में मनमाने तरीके से हार्ट मिक्स प्लांट को लगवाया हुआ है। इससे निकलने वाला धुआ पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है साथ ही आसपास के खेतों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है।

बिना लाइसेंस और अन्य अभिलेखों के यह प्लांट संचालित हो रहा है। इस प्लांट से किसानों को काफी समस्याएं उठानी पड़ रही हैं। रावेन्द्र कुमार की शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रदूषण बोर्ड की टीम ने 23 मार्च को हॉट मिक्स प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के अनुसार संदर्भित हॉट मिक्स प्लांट पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा 18 में 2023 को अधिसूचना के अनुरूप स्थापित नहीं है तथा आबादी के समीप स्थित है एवं हॉट मिक्स प्लांट राज्य बोर्ड की अनुमति के बिना स्थापित है जिससे स्पष्ट है कि संदर्भित हॉट मिक्स प्लांट द्वारा वायु प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम में वर्णित प्रावधानों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इस संदर्भ में एक पत्र जिला अधिकारी को भी प्रेषित किया गया है जिसमें अवगत कराया गया है कि हॉट मिक्स प्लांट के विरुद्ध वायु प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत बंदी की कार्रवाई किए जाने की संस्तुति करने एवं अग्रिम आवश्यक कार्रवाई करने के बात कही गई है।

Tags:    

Similar News