Hardoi News: किराये पर मिल सकेंगी रोडवेज बस, कोविड में बंद हुई सुविधा को शुरू करने पर विभाग कर रहा विचार, मिलेगी बड़ी राहत
Hardoi News: एक बार फिर राज्य सड़क परिवहन निगम वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए अपनी बसों को निर्धारित दरों पर किराए पर उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है।;
किराये पर मिल सकेंगी रोडवेज बस (Photo- Social Media)
Hardoi News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम एक बार फिर अपने यात्रियों को वैवाहिक कार्यक्रमों पर बस उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा वर्ष 2020 में आई कोविड महामारी के दौरान अपनी इस सुविधा को बंद कर दिया था लेकिन अब एक बार फिर राज्य सड़क परिवहन निगम वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए अपनी बसों को निर्धारित दरों पर किराए पर उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है।
परिवहन निगम से जुड़े सूत्र बताते हैं कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है। निजी बसें वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए काफी महंगी साबित होती हैं। ऐसे में परिवहन निगम की यह सुविधा लोगों के लिए एक बड़ी राहत बनकर सामने आ सकती है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद प्रदेश के लोग उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण और वातानुकूलित बसों को वैवाहिक व कार्यक्रम के लिए निर्धारित दरों पर बुक कर सकेंगे।
परिवहन कार्यालय पर होगी बुकिंग, शासन से स्वीकृत मिलने का इंतजार
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम चार वर्ष बाद पुनः अपनी सुविधा को बाहल करने के प्रयास में लगा हुआ है। जल्द ही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम किराए पर बस को चलाने के आदेश जारी कर सकता है। इसको लेकर विभाग में तैयारी चल रही है। हालांकि अभी तक किराए पर बस चलाने को लेकर शासन से स्वीकृति नहीं मिली है। जानकार बताते हैं कि जल्द ही शासन से भी इस बावत स्वीकृति मिल जाएगी।
सूत्र बताते हैं कि राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा 400 किलोमीटर और 24 घंटे के लिए साधारण बस के शुल्क को 28000 रुपए रखने पर विचार कर रहा है जबकि वातानुकूलित बस के लिए किराए का प्रतिशत को निर्धारित किया जाना है।
वातानुकूलित बस के लिए और साधारण बस को किराए पर बुक करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग के कार्यालय पर जाकर प्रार्थना पत्र देखकर बुक किया जा सकेगा। जानकार बताते हैं कि हरदोई डिपो की कुछ बस ऐसी ही हैं जो अपने निर्धारित फेरे लगाने के बाद शाम को डिपो पर खड़ी रहती हैं ऐसे में परिवहन विभाग इन बसों से अतिरिक्त आय करने पर विचार कर रहा है।