Hardoi News: नुमाइश में सट्टे का फुटेज वायरल, अंको पर रुपये लगाते दिख रहे युवक

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक लगातार पुलिस अधिकारियों को जुआ सट्टा कच्ची शराब पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी कर रहे हैं वहीं हरदोई में सोशल मीडिया पर सट्टे का एक फुटेज वायरल हो रहा है।;

Update:2025-04-06 18:04 IST

Hardoi News (Image From Social Media)

Hardoi News: एक और हरदोई पुलिस अधीक्षक जनपद में लगातार अवैध कार्यों को रोकने के लिए कार्य कर रहे हैं।पुलिस अधीक्षक लगातार पुलिस अधिकारियों को जुआ सट्टा कच्ची शराब पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी कर रहे हैं वहीं हरदोई में सोशल मीडिया पर सट्टे का एक फुटेज वायरल हो रहा है।वायरल हो रहा।वायरल हो रहा वीडियो नुमाइश का बताया जा रहा है जहां युवाओं को सट्टे के दलदल में फसाने का काम किया जा रहा है।सोशल मीडिया पर सट्टे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल फुटेज में साफ देख सकते हैं कि एक युवक कुछ युवकों के रुपए लगाता नजर आ रहा है।आसपास छोटे बच्चे व युवक खड़े इस खेल में रुपये लगा रहे है।सट्टा खिला रहे युवक को किसी का भी भय नजर नहीं आ रहा है।वायरल हो रहे वीडियो पर लोग अपने प्रतिक्रियाएं भी सामने रख रहे हैं। लोगों का कहना है कि हरदोई के तेज तरार पुलिस अधीक्षक के राज्य में इस तरह का वीडियो हरदोई की पुलिस की कार्यशैली को उजागर कर रहा है।नुमाइश में पुलिस की मौजूदगी भी रहती है लेकिन पुलिस ने भी इस और ध्यान नहीं दिया। इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं पुलिस की सरपरस्ती में सट्टा नुमाइश में खिलाया जा रहा है।फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस अधीक्षक इस बाबत कोई कार्यवाही करते हैं।

लूडो के पासे से आ रहा अंक

वायरल फुटेज में पिहानी कोतवाली क्षेत्र में लगी नुमाइश का है जहां नुमाइश के अंदर एक मेज पर चार्ट रखकर लोगों को सट्टा खिलाता हुआ नजर आ रहा है। वायरल हो रहे फुटेज में कुछ अंक भी दिखाई दे रहे हैं।चार्ट के आसपास खड़े युवक नंबरों पर रुपए लगा रहे हैं जबकि सट्टा खिला रहा युवक हाथ में रुपए पकड़े हैं।सट्टा खिला रहा युवक गिलास में

पासे को रखकर चलता हुआ नजर आ रहा है।हैरत की बात तो यह है कि पिहानी कोतवाली पुलिस की नजर भी नुमाइश में चल रहे सट्टे पर नहीं पड़ी है। हरदोई जनपद के कई थाना क्षेत्र ऐसे हैं जहां सट्टे और जुए का काला कारोबार जमकर हो रहा है।


Tags:    

Similar News