Hardoi News: हरदोई में सहकारिता के जनक रहे है बाबू जग जीवन राम,भगवान राम के खेवैया थे भगवान निषाद राज

Hardoi News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर भगवान के मित्र भक्त निषाद राज व पूर्व उप प्रधानमंत्री व कांग्रेस नेता रहे बाबू जगजीवन राम की जयंती के अवसर पर पुष्पांजली सभा व गोष्ठी का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय पर किया गया।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2025-04-05 17:05 IST

Hardoi News

Hardoi News: उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर भगवान के मित्र भक्त निषाद राज व पूर्व उप प्रधानमंत्री व कांग्रेस नेता रहे बाबू जगजीवन राम की जयंती के अवसर पर पुष्पांजली सभा व गोष्ठी का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय पर किया गया।शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि बाबू जगजीवन व राम भगवान के मित्र निषाद राज की जयंती हमें आपसी सद्भावना एकजुट रहकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती है

इसी से हम सब कांग्रेस प्रेरित होकर हाथ से हाथ मिलाकर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को जोड़ने का कार्य करेंगे व दलितों के हक की बात करना व उनको न्याय दिलाना हमारा प्रथम उद्देश्य रहेगा यही बाबू जगजीवन राम जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।बाबू जगजीवन राम भारतीय इतिहास के सबसे अधिक समय तक मंत्री रहने वाले व्यक्ति हैंपूर्व जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि बाबू जगजीवन राम भारतीय इतिहास के सबसे अधिक समय तक मंत्री रहने वाले व्यक्ति हैं 1971 के युद्ध में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका बाबू जगजीवन राम ने निभाई थी।गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रवक्ता अमलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि भगवान राम के परम भक्त और प्रिय मित्र रहे निषाद राज की आज जयंती पर कोटि-कोटि नमन करते हैं

मित्रता के प्रतीक थे निषाद राज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम देश के लिए आदर्श थे पूरे देश मे सहकारिता की नींव रखने कार्य बाबू जगजीवन राम ने किया था आज भी हरदोई की जिला सहकारी बैंक में बाबू जगजीवन राम के नाम का पत्थर आज की लगा हुआ है यह सब के लिए गर्व की बात आज भी हम सब को उनकी बातों को मान कर उनके पदचिह्नों पर चलना चाहिए।प्रदेश संयोजक सोशल आउट रीच विभाग आफताब हैदर ने कहा कि देश देश में बाबू जगजीवन राम के पद चिन्हों पर चलकर हमें देश में अखंडता और एकता की बात करनी चाहिए भगवान राम एकता और मर्यादा के प्रतीक थे उन्हीं के मित्र निषाद राज सेवा भाव के परिचायक रहे हैं निषादराज को अपना आदर्श मान कर आगे बढ़ना चाहिए..!

दलितों के मसीहा थे बाबू जगजीवन राम

जिला अध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग विनीत वर्मा ने कहा कि दलितों के मसीहा थे बाबू जगजीवन राम हम सभी उनका श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं आज के दलित युवाओं को उससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए निषाद राज पूरे देश के लिए प्रेरणा है बिना किसी लाभ के सेवा भाव उनसे सीखना चाहिए।प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस मंजू मित्रा ने कहा कि बाबू जगजीवन राम हमेशा महिला हितों की बात की व हरित क्रांति के असली जनक आदरणीय बाबू जगजीवन राम ही है।

उक्त प्रोग्राम में मुख्य रूप से RTI सेल संयोजक कुंवर अजीत चंदेल , गोपाल पांडे वरिष्ठ नेता सत्यबोध सिंह, महासचिव अजहरयार खान ,प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस मंजू लता मित्रा , पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहन सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News