Hardoi: मेरठ का सफर फिर होगा आसान, बहाल हुआ राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन, एक मई तक हुई थी निरस्त
Hardoi: राज्यरानी एक्सप्रेस के बहाल होने से मेरठ मुरादाबाद हापुड़ जाने वाले रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है। रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।;
hardoi news
Hardoi News: रेल प्रशासन द्वारा उन्नाव कानपुर रेल खंड के मध्य चल रहे रेल ट्रैक पर कार्य को लेकर हरदोई से होकर मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को 1 मई तक के लिए निरस्त कर दिया था। राज्यरानी एक्सप्रेस के निरस्त होने से रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा रहा था। रेलयात्री लगातार राज्यरानी एक्सप्रेस के संचालक को बहाल करने की मांग रेल प्रशासन से कर रहे थे। रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस के संचालक को 10 अप्रैल से बहाल कर दिया है।
राज्यरानी एक्सप्रेस के बहाल होने से मेरठ मुरादाबाद हापुड़ जाने वाले रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है। रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। रेल यात्रियों ने बताया कि राज्यरानी के अतिरिक्त मेरठ हापुर मुजफ्फरनगर जाने के लिए रात में प्रयागराज संगम सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस हरदोई से यात्रियों के लिए है नौचंदी एक्सप्रेस में यात्रियों को स्लीपर से लेकर एसी तक कंफर्म बर्थ नहीं मिल पाती है।
ऐसे में रात में यात्रियों को यात्रा करने में काफी असुविधा उठानी पड़ती है। राजरानी एक्सप्रेस के संचालन से मेरठ हापुड़ जाने वाले रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलती है।राज्यरानी एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को एसी से लेकर सेकंड सीटिंग तक कंफर्म बर्थ भी उपलब्ध हो जाती हैं वहीं जनरल बोगी में भी यात्रियों को आराम से सीट मिल जाती है।
30 मार्च को हुई थी एक माह के लिए निरस्त
लखनऊ से चलकर मेरठ सिटी जाने वाली 22454- 53 राज्यरानी एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने 30 मार्च से 1 मई तक के लिए निरस्त कर दिया था। राज्यरानी एक्सप्रेस के निरस्त होने से बरेली मुरादाबाद रामपुर हापुर मेरठ जाने वाली यात्रियों को एक और जहां असुविधा उठानी पड़ रही थी वहीं हरदोई से लखनऊ जाने वाले दैनिक रेल यात्रियों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
लगातार सोशल मीडिया और रेल अधिकारियों से रेल यात्री राज्यरानी एक्सप्रेस के पुनः संचालन की मांग कर रहे थे। यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने राज्यरानी एक्सप्रेस का 10 अप्रैल से संचालन बहाल कर दिया है। रेल अधिकारियों ने बताया कि 10 अप्रैल से राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन बहाल हो गया है। अप व डाउन दिशा में संचालन बहाल कर दिया गया है।