Hardoi News: सेंट जेवियर्स स्कूल के बाहर प्रदर्शन के बाद DM ने अभिभावकों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

Hardoi News: जिलाधिकारी ने कहां कि बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन समन्वय बनाकर कार्य करें। पाठ्य पुस्तकों की मनमानी कीमतों पर रोक लगाई जाए।;

Update:2025-04-11 18:48 IST

सेंट जेवियर्स स्कूल के बाहर अभिभावकों के प्रदर्शन के बाद डीएम ने अभिभावकों के साथ कि बैठक   (photo: social media )

Hardoi News: सेंट जेवियर्स स्कूल के बाहर अभिभावकों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद गुरुवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और अभिभावकों के बीच एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक के दौरान स्कूल प्रबंधन और अधिकारी मौजूद रहे। अभिभावकों ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के समक्ष प्रतिवर्ष होने वाली समस्याओं को रखा। अभिभावकों ने सेंट जेवियर्स स्कूल के मनमाने रवैया पर सवाल उठाते हुए जिलाधिकारी को समस्याओं के फ़ैरेस्ट गिना दी। हालांकि अभिभावक और जिलाधिकारी के बीच में बैठक का कोई भी निस्तारण निकलता हुआ नजर नहीं आया।

जिलाधिकारी ने कहां कि बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन समन्वय बनाकर कार्य करें। पाठ्य पुस्तकों की मनमानी कीमतों पर रोक लगाई जाए। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए की सभी विद्यालयों में शासन के निर्देशों का पालन कराया जाए हालांकि जिला अधिकारी के यह निर्देश प्रतिवर्ष जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए जाते हैं, साथ ही प्रतिवर्ष अभिभावकों को स्कूल की मनमानी का शिकार भी होना पड़ता है। अभिभावकों के विरोध के बाद भी ना ही प्रशासनिक अधिकारी इस पर कोई ध्यान देते हैं और ना ही स्कूल प्रबंधन। प्रतिवर्ष स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों की जेब पर डाका डालने का काम किया जा रहा है।

फीस वृद्धि और कॉपी किताबे चाहते बुक सेलर के पास मिलने से का उठा मुद्दा

सेंट जेवियर्स स्कूल के बाहर अभिभावकों द्वारा जताए गए विरोध का असर कुछ हद तक दिखता हुआ नजर आ रहा है। स्कूल में बंद पड़े एसी को स्कूल प्रबंधन द्वारा शुरू कर दिया गया है।एसी शुरू होने से बच्चों को गर्मी से राहत जरूर मिली है हालांकि अभिभावकों पर पढ़ने वाले आर्थिक असर पर अब तक कोई भी निर्णय प्रशासन की ओर से नहीं लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा कोई भी ठोस कार्यवाही न करने पर अभिभावकों में मायूसी देखने को मिल रही है।

अभिभावकों का कहना है कि उनको हरदोई जनपद के तेज तर्रार जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से काफी उम्मीदें थी। उन्हें उम्मीद थी कि इस वर्ष जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह अभिभावकों की समस्याओं को समझेंगे और स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई करेंगे लेकिन ऐसा न होने से उन्हें निराशा हाथ लगी है। अभिभावकों ने बताया कि प्रशासन से लगी निराशा के बाद अब आगे न्याय के लिए वह न्यायालय की ओर रुक कर सकते हैं। निजी विद्यालय की मनमानी के लिए शासन द्वारा गाइडलाइन भी बनाई गई थी लेकिन प्रतिवर्ष इस गाइडलाइन का उल्लंघन हरदोई जनपद के समस्त विद्यालय करते आ रहे हैं।

सेंट जेवियर स्कूल प्रबंधन द्वारा जिलाधिकारी से हुई बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सेंट जेवियर स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों के साइकिल पर लगी रोक को हटा दिया जाएगा साथ ही बच्चों के ई रिक्शा से आने पर लगी रोक को भी हटाया जाएगा। सेंट जेवियर्स स्कूल पर मनमाने तरीके से फीस में वृद्धि, बुक सेट अपने चाहते बुक सेलर के यहां मिलने, अभिभावकों पर जबरन कॉपी यूनिवर्सल के यहां से खरीदने अन्य बुक सेलर के यहां से कॉपी लेने पर स्कूल लाने से बच्चों को मना करने के गंभीर आरोप लगते आ रहे हैं। सेंट जेवियर्स हाइट स्कूल के बाहर अभिभावकों के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्थाएं नहीं हुई है। हालांकि स्कूल प्रबंधन पर लगे ज्यादातर आरोप सही साबित भी हुए हैं। 

Tags:    

Similar News