Lucknow News: LU में UGC-CEC एजुकेशनल फिल्म फेस्टिवल, राज्यपाल ने किया उद्घाटन

Lucknow News: यूजीसी-सीईसी एजुकेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन लखनऊ यूनिवर्सिटी में, राज्यपाल ने किया उद्घाटन, छात्रों को मिलेगा नया अवसर।;

Update:2025-03-20 18:14 IST

Lucknow News (Image From Social Media)

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में गुरूवार को तीन दिवसीय 26वें UGC-CEC एजुकेशनल फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। उद्घाटन समारोह में कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रोफेसर आलोक कुमार राय, सीईसी के निदेशक प्रोफेसर जेबी नड्डा, और ज्वाइंट डायरेक्टर, साफ्टवेयर सीईसी डॉ. सुनील मेहरू भी मौजूद रहे। इस महत्वपूर्ण अवसर की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद डीन एकेडमिक प्रोफेसर गीतांजलि मिश्रा ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया।

राज्यपाल का डिजिटल मीडिया, मातृभाषा पर जोर

उद्घाटन के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डिजिटल मीडिया और एजुकेशनल फिल्मों के बढ़ते दायरे पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत एक विकासशील देश है और सरकार डिजिटल मीडिया को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। फिल्म शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रभावी माध्यम बन सकती है। उन्होंने मातृभाषा, स्वच्छता और डिजिटल युग पर भी अपनी बात रखी, और विशेष रूप से 5वीं कक्षा तक के बच्चों को मातृभाषा में शिक्षा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

सीईसी निदेशक ने की प्रौद्योगिकी उपयोग पर चर्चा

इस अवसर पर सीईसी के निदेशक प्रोफेसर जेबी नड्डा ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि शैक्षिक फिल्मों का उपयोग देश के विकास के लिए किया जा सकता है। फिल्म के माध्यम से देश के हर कोने में शिक्षा पहुंचाई जा सकती है। उन्होंने NEP 2020 के तहत मूक (MOOC) कोर्सेज के महत्व को भी साझा किया, जो भारत सरकार के स्वयम पोर्टल पर मुफ्त उपलब्ध हैं।

कुलपति ने डिजिटल लर्निंग पर जोर दिया

इस विशेष मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय को इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने का अवसर मिलना गर्व की बात है। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षा क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदमों को साझा किया और बताया कि विश्वविद्यालय डिजिटल लर्निंग पर लगातार ध्यान केंद्रित कर रहा है।

प्रदर्शित होंगी 18 पुरस्कार विजेता फिल्में

इस तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव में कुल 18 पुरस्कार विजेता फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। जो शिक्षा, विकास, मानवाधिकार, पर्यावरण और स्वच्छ भारत जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित होंगी। यह महोत्सव 22 मार्च 2025 तक चलेगा, और यह कार्यक्रम शिक्षा और समाज के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने का एक अद्भुत अवसर है।

Tags:    

Similar News