Lucknow News: अवैध कब्जे और प्लॉटिंग पर मंडलायुक्त की सख्ती: कब्जे वाली सरकारी भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्रवाई के दिए निर्देश
मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमियों पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए जनपद भर में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए राजस्व और नगर निगम की संयुक्त टीम गठित की गई है।;
Divisional commissioner Dr Roshan Jaikeb
Lucknow News: सीएम के निर्देशों के तहत सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को हटाने और अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान का जायजा लेने के लिए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने तहसील सरोजनी नगर के ग्राम सभा-सेवई और ग्राम सभा-नूरनगर भादरसा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कब्जा की गई सरकारी भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
ग्राम-सभा सेवई में अवैध कब्जे और प्लॉटिंग पर कार्रवाई
मंडलायुक्त ने सबसे पहले ग्राम सभा सेवई में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे और प्लॉटिंग की स्थिति का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर नागेंद्र यादव और जय प्रकाश यादव द्वारा सरकारी गाटा संख्या 525 और 528 पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। और इन भूमि पर प्लॉटिंग की जा रही थी। इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज करने और कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए गए। साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने पर उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर और नगर निगम तहसीलदार अरविंद पांडेय के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम-सभा नूरनगर भादरसा में अवैध कब्जे की शिकायत
कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने ग्राम सभा नूरनगर भादरसा में भी अवैध कब्जे की स्थिति का निरीक्षण किया। यहां सरकारी गाटा संख्या 603, 622 और 608 पर बलराम यादव द्वारा अवैध कब्जा किया गया था और प्लॉटिंग के साथ-साथ अवैध निर्माण भी किया गया था। इस मामले में भी संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए।
वृहद अभियान के तहत सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने की योजना
मंडलायुक्त ने कहा कि सरकारी भूमियों पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए जनपद भर में वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए राजस्व और नगर निगम की संयुक्त टीम गठित की गई है। जो सरकारी भूमियों की पैमाइश, जीएस मैपिंग और जीरो टेगिंग का कार्य कर रही है। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे की गई भूमि के खिलाफ प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कर संरक्षित किया जाएगा
इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि जिन सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है, उन्हें चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराया जाएगा। साथ ही इन भूमि को संरक्षित किया जाएगा और उन पर स्पष्ट रूप से बोर्ड भी लगाए जाएंगे। सख्त चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि इन भूमि पर दोबारा कब्जा पाया गया, तो संबंधित के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि जिन दबंग भूमाफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध प्लॉटिंग और बाउंड्री की गई है, उनका तत्काल ध्वस्तीकरण किया जाएगा। इसके अलावा, सरकारी भूमि के सर्वे कार्य को तेज़ी से पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से पूरी तरह मुक्त किया जा सके।