Lucknow News: भाकपा (माले) और सपा छात्र सभा ने डॉ आंबेडकर की स्मृतियों को किया याद, पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
Lucknow News: राजधानी में डा. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर सोमवार को भाकपा (माले) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।;
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी में डा. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर सोमवार को भाकपा (माले) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यह कार्यक्रम भाकपा (माले) के जिला प्रभारी का. रमेश सिंह सेंगर, आरवाईए के प्रदेश सह-सचिव राजीव गुप्ता, ऐपवा की जिला सह-सचिव कमला गौतम, और आइसा के नेता शांतम निधि के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने "जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा। जैसे नारों के साथ डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर का. रमेश सिंह सेंगर ने लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र के मवई खंतारी गांव का हवाला देते हुए कहा कि हिन्दुत्ववादी ताक़तों के इशारे पर जिला प्रशासन न सिर्फ़ नियमानुसार स्थापित की गई उनकी प्रतिमा को हटाने पर आमादा है, बल्कि कानून को ताक पर रखकर ग्रामीणों पर दमन चक्र चला रहा है, जिसके ख़िलाफ़ भाकपा (माले) आवाज़ बुलंद करेगा। वहीं कार्यक्रम में नेताओं के अलावा आइसा के हर्षवर्धन चौधरी, सत्यम चौधरी, समर, का. शोभा रावत, का. कमलेश रावत, रानी देवी, का. सतीश राव, का. बाबू ख़ां आदि लोग उपस्थित रहे।
बाबा साहब के मिशन पर की चर्चा
भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की जयंती पर समाजवादी छात्र सभा, लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई ने लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित गौरव स्थल पर डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर उनके स्मृतियों को याद करते हुए, उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम ईकाई महासचिव रजत अग्रहरि के संचालन में हुआ।
इस दौरान लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव व शोध छात्र अभिषेक श्रीवास्तव ने सभी को संकल्प दिलाया। वहीं समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अक्षय यादव ने बाबा साहब के मिशन पर चर्चा किया। कार्यक्रम के दौरान ईकाई उपाध्यक्ष आदित्य पांडे, कार्तिक यादव,रोहित यादव, धर्मेंद्र सौरभ तिवारी, मनीष सिंह, रुद्र वीर अक्षत पांडे, प्रभात राज, नीतीश यादव, रोहित,विशाल, सूर्यान्श, निकेतन, अभिषेक, अभिनव, राज, नव तेज यादव अन्य छात्र मौजूद रहे।