Lucknow News: UP शिक्षा सेवा चयन आयोग की सहायक आचार्य परीक्षा: मुख्य सचिव ने डीएम-कमिश्नर को दिए निर्देश, दो पालियों में होगी परीक्षा

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की सहायक आचार्य चयन परीक्षा के आयोजन के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी के मण्डल कमिश्नर और डीएम के साथ बैठक की और परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष, और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।;

Update:2025-04-14 20:41 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की सहायक आचार्य चयन परीक्षा के आयोजन के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी के मण्डल कमिश्नर और डीएम के साथ बैठक की और परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष, और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की सहायक आचार्य चयन परीक्षा के आयोजन के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी के मण्डल कमिश्नर और डीएम के साथ बैठक की और परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष, और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

16-17 अप्रैल को दो पालियों में होगी परीक्षा

इस दौरान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सहायक आचार्य की लिखित परीक्षा 16 और 17 अप्रैल 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन कुल 6 मण्डलों-आगरा, मेरठ, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी-में 52 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 82,876 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा को पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने की तैयारी

मुख्य सचिव ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एक दिन पहले ही सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, और सभी सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से कार्यशील हों। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए सशस्त्र पुलिस बल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।

गोपनीयता और निगरानी पर विशेष ध्यान

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने परीक्षा के दौरान गोपनीय सामग्री के सुरक्षित भंडारण हेतु कोषागार में स्ट्रांग-रूम बनाने का निर्देश भी दिया। इसके अलावा प्रत्येक जनपद में एक-एक जनपदीय समन्वयी पर्यवेक्षक की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की निगरानी के लिए मुख्यालय और जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे, और परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

प्रशिक्षण और अन्य तैयारियां पूरी

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि नोडल अधिकारी और नोडल पुलिस अधिकारी नामित किए जा चुके हैं। आयोग स्तर पर प्रेक्षकों, समन्वयी प्रेक्षकों और पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। गोपनीय सामग्री 100 प्रतिशत सोमवार शाम तक परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच जाएगी, और सीसीटीवी का अधिष्ठापन कार्य भी किया जा रहा है। वहीं इस दौरान बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News