Lucknow News: UP डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने उठाई मांग: वित्तीय वर्ष 2025-26 कार्य योजना के लिए विभाग से मांगा वार्षिक रोस्टर

उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने विभागीय कार्यों को समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से संपादित कराने के लिए माहवार कार्य रोस्टर जारी करने की मांग की है।;

Update:2025-04-13 21:02 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने विभागीय कार्यों को समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से संपादित कराने के लिए माहवार कार्य रोस्टर जारी करने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष इं. एनडी द्विवेदी ने प्रमुख अभियंता विकास और विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना, आगणन प्रेषण एवं विभिन्न योजनाओं के तहत होने वाले कार्यों का एक वर्ष का रोस्टर जल्द जारी करने की अपील की है।

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का कहना है कि हर साल रोस्टर समय से न जारी होने के चलते पूरे वर्ष विभाग में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रहती है। खासकर वित्तीय वर्ष के अंतिम महीनों में अचानक कार्य का दबाव बढ़ जाता है, जिससे कई बार कार्य पूरे नहीं हो पाते और विभाग को बजट समर्पित करना पड़ता है।

वित्तीय स्वीकृतियों में देरी

संघ के अध्यक्ष इं. एनडी द्विवेदी ने पत्र में स्पष्ट किया है कि विगत वर्षों का अनुभव यही रहा है कि योजनाओं के अन्तिमीकरण, आगणन प्रेषण और अन्य कार्यों के लिए विभाग द्वारा कोई पूर्व निर्धारित रोस्टर नहीं बनाए जाने से विभागीय कार्यों की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। बार-बार पत्राचार और ध्यानाकर्षण के बावजूद वित्तीय स्वीकृतियों में देरी होती है, जिससे वर्ष के अंत में भारी कार्यभार बनता है।

माहवार कार्य रोस्टर तैयार किया जाए

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की ओर से सुझाव दिया गया है कि विभागीय हित में नवीनीकरण, विशेष मरम्मत, गड्ढा मुक्ति अभियान, पैच मरम्मत और नव निर्माण जैसे कार्यों के लिए मौसम को ध्यान में रखते हुए माहवार कार्य रोस्टर तैयार किया जाए। इससे न केवल विभागीय कार्यों की बेहतर मॉनिटरिंग और समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित हो सकेगा, बल्कि बजट का भी पूर्ण और प्रभावी उपयोग किया जा सकेगा।

वहीं इं. द्विवेदी ने विभाग से आग्रह किया है कि संघ द्वारा प्रस्तुत इस सुझाव पर नियमानुसार विचार करते हुए, जल्द से जल्द रोस्टर जारी करने की कृपा करें, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली और छवि दोनों बेहतर हो सकें।

Tags:    

Similar News