Kasganj News: AMU में हिन्दू छात्रों की परिसर में मंदिर की मांग जायज, हिन्दू एक रहेंगें तभी सेफ रहेंगे
Kasganj News: आज कासगंज जिले में पहुंची साध्वी प्राची ने मीडिया से बात करते हुए बड़ी बात कही।;
AMU में हिन्दू छात्रों की परिसर में मंदिर की मांग जायज (Social Media)
Kasganj News: आज कासगंज जिले में पहुंची साध्वी प्राची ने मीडिया से बात करते हुए बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बंगाल में जहां भी हिंदू अल्पसंख्यक हैं, ममता दीदी के कट्टरपंथी दोस्त उन्हें भगाने और खत्म करने में लगे हुए हैं। जैसे हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुए, उनके घरों को आग लगा दी गई, उनके कारोबार को लूट लिया गया, पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे उनकी बेटियों और बहुओं की इज्जत बर्बाद की गई।
इसी तरह बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस की सरकार एक सोची समझी रणनीति के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रही है। अब तक सैकड़ों हिंदू परिवार तबाही के कारण मुर्शिदाबाद से पलायन कर चुके हैं।
हिंदू तभी सुरक्षित रहेंगे जब वे एकजुट रहेंगे
अगर कट्टरपंथी सोच पर प्रहार करना है तो वहां यूपी के सीएम योगीजी जैसा सीएम चाहिए।
अगर हिंदू समुदाय अभी भी भारत के पीएम के इस कथन का मतलब नहीं समझता है कि हिंदू तभी सुरक्षित रहेंगे जब वे एकजुट रहेंगे, तो मैं यह सोचकर भी डर जाता हूं कि आगे क्या होगा।
वक्फ कानून से गरीब मुस्लिम भाइयों को फायदा होगा
इस समय देश में वैचारिक राजनीति नहीं हो रही है। विपक्ष हर दिन एक नया झूठ लाकर जनता को गुमराह कर रहा है वह यह है कि वक्फ कानून से गरीब मुस्लिम भाइयों को फायदा होगा, संविधान के तहत मुस्लिम भाइयों में वंचित, शोषित पिछड़े, अनाथ बच्चे और तलाकशुदा महिलाओं को उनका हक मिलेगा, मोदी जी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति से देश को आगे ले जाने की मुहिम में लगे हुए हैं, हिंदू छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर के अंदर मंदिर बनाने की मांग की है तो इसमें क्या स्थिति है, संविधान उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार भी देता है, फिर भेदभाव क्यों, अब देश में हिंदू हिंदू भाई भाई का नारा चलेगा, तभी हिंदू सुरक्षित रहेंगे, विपक्ष लगातार हिंदुओं को जातियों के नाम पर अगड़े, पिछड़े और दलित के नाम पर बांटने की रणनीति में लगा हुआ है। साध्वी प्राची कासगंज शहर में रिंकू लोधी के कार्यक्रम में शामिल होने आई हैं।