Kasganj News: कन्याओं का पूजन कर मनाया भाजपा स्थापना दिवस
Kasganj News: भाजपा के जिला कार्यालय पर पार्टी का 45 वां स्थापना दिवस बड़ी घूम धाम से मनाया गया।इस अवसर पर पार्टी के स्थापना दिवस के मौक़े पर बीजेपी कार्यालय में नवरात्रि पर्व पर 9 कन्याओं को हलुआ चना खिलाकर आशीर्वाद लिया।;
Kasganj News: कासगंज जनपद में रविवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर पार्टी का 45 वां स्थापना दिवस बड़ी घूम धाम से मनाया गया।इस अवसर पर पार्टी के स्थापना दिवस के मौक़े पर बीजेपी कार्यालय में नवरात्रि पर्व पर 9 कन्याओं को हलुआ चना खिलाकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर बीजेपी के एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा ब भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ताओं ने हर्ष उल्लास के सग मनाया।
भारतीय जनता पार्टी के 45 वें स्थापना दिवस पर आज कासगंज शहर के सोरों स्थित भाजपा कार्यालय पर को फूल मालाओं से सजाया गया। वही आज भाजपा कार्यालय पर नवरात्रि पर्व पर आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा नवरात्रि के पर्व पर 9 कन्याओं को हलवा चना पूड़ी खिला कर हर्ष उल्लास के संग मनाया गया। उसके बाद पार्टी के स्थापना दिवस पर बीजेपी कार्यालय एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ब अमापुर विधायक हरिओम वर्मा और अन्य भाजपा नेताओं के सतग मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया के सामने पार्टी की उपलब्धिया रखी। और कहा की यूपी में 2016 की तुलना में डकैती दुष्कर्म अपहरण हत्या लूट की घटनाओं में सबसे जादा कमी हुई है। बेरोजगारी कम हुई है। लोगों को रोजगार मिला है। इस अवसर पर कुलदीप प्रतिहार अजय शर्मा शिवम दीक्षित हिमांशु उपाध्याय पूर्व जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, रानू वर्मा राजवीर भल्ला कृष्णकांत वशिष्ठ शिव प्रताप सोलंकी राजीव महेश्वरी अनिरुद्ध प्रताप सिंह शरद गुप्ता राजू माहेश्वरी मौजूद रहे।