Jalaun News: सुबह तड़के नगर में बने तालाब मे कूंदकर की आत्महत्या
Jalaun News: जालौन में तड़के सुबह चितफंट कंपनी के एजेंट एवं नगर में पेपर बांटने वाले वृद्ध ने तालाब में कूद कर आत्महत्या करली जानकारी होने पर परिजन एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।;
(photo: social media )
Jalaun News: जालौन में सुबह-सुबह चिटफंट कंपनी के एजेंट और कस्बे में अखबार बांटने का काम करने वाले बुजुर्ग ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर परिजन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जहां गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पास में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चिटफंट कंपनी से ठगी के बाद उसने यह कदम उठाया। घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
क्या है पूरा मामला
जालौन नगर के मोहल्ला तोपखाना जालौन में उस समय अफरा-तफरी मच गई। नगर में समाचार पत्र वितरक महेश चंद साहू 64 वर्ष पुत्र कलकू साहू निवासी मोहल्ला तोपखाना जालौन ने सुबह नगर के एक तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर उनके परिजन मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां गोताखोरों की मदद से तालाब में कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया। तालाब के किनारे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक एक चिटफंड कंपनी का एजेंट था। उसने कंपनी में लाखों रुपए जमा कर रखे थे और कंपनी के भाग जाने से वह परेशान था और इसी कारण उसने यह कदम उठाया। हादसे की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई का कहना है कि वह जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान आगे की कार्रवाई की जाएगी कि उसने आत्महत्या क्यों की।