CUET Exam : CUET परीक्षा के लिए पंजीकरण जल्द होंगे समाप्त, आवेदन के समय ध्यान रखें ये बातें

CUET 2025 परीक्षा के लिए वर्तमान समय में पंजीकरण संचालित हो रहे हैं यदि अभ्यर्थी इस वर्ष एग्जाम देने के लिए इच्छुक हैं तो जरुरी निर्देशानुसार अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर दें;

Update:2025-03-15 10:06 IST

CUET EXAM 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने की अंतिम तिथि नजदीक है I अंतिम तिथि 22 मार्च 2025 तय की गई है। सीयूईटी यूजी 2025 के लिए सुधार प्रक्रिया भी संचालित की जाएगी I संशोधन की तिथि 24 से 26 मार्च 2025 तक सुनिश्चित की गई है I

63 की बजाए 37 विषयों में होगी परीक्षा

सीयूईटी यूजी परीक्षा 13 भाषा, 23 डोमेन विशेष विषय और 1 सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT) के आधार पर आयोजित की जाएगीI वर्तमान समय में विषयों की संख्या को पूर्व की अपेक्षा कम कर दिया गया है I पिछले वर्ष CUET के पाठ्यक्रम में 63 विषय निर्धारित थे जो इस वर्ष घटाकर 37 हो गए हैं I  भाषाओ और डोमेन विषय की संख्या भी घटा दी गई है

12वीं के विषय की अनिवार्यता होगी खत्म 

नये नियमानुसार CUET की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए 12वीं में लिए गए विषय को चुनने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है I अब अभ्यर्थी किसी भी पांच विषय को परीक्षा हेतु चयनित कर सकते हैं I स्नातक के नये विषय को चुनने हेतु अब अभ्यर्थी को CUET परीक्षा के अंतर्गत प्रवेश मिल जाएगा I

आवेदन के लिए इन निर्देशों का करें अनुसरण 

यदि CUET UG 2025 में प्रवेश लेना चाहते हैं तो l सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करें I 'CUET UG 2025 Registration' लिंक पर जाएंI इसके बाद तात्कालिक प्रभाव से वहां दिए गए पंजीकरण पत्र में अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें I

पंजीकरण पूर्ण होने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का जो मानक दिया गया है उसका भुगतान करें एवं आवेदन जमा करेंI सब्मिट करने से पूर्व अंततः एक बार फॉर्म को पुनः जांच लें और त्रुटि होने पर संशोधन करें

Similar News