CUET exam: CUET परीक्षा की शहर सूचना पर्ची हुई जारी, एडमिट कार्ड भी जल्द होगा रिलीज
Cuet एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी हो गया है अभूर्थी जो इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे अधिकृत website से अपडेट लेना ना भूलें;
CUET Exam: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आज, 6 मार्च 2025 को सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए शहर सूचना जारी कर दी गयी है। जिन भी कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, वे एनटीए की अधिकृत वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG से अपनी शहर सूचना पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थी के लिए परीक्षा केंद्र की जानकारी शहर सूचना पर्ची में वर्णित हैं, सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी होगा ।
जानें कब जारी होंगे प्रवेश पत्र?
एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी परीक्षा जो शहर सूचना पर्ची जारी हुई है उसमें वर्णित है कि प्रवेश पत्र भी जल्द ही प्रकाशित कर दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी करने के संदर्भ में किसी विशेष तिथि की चर्चा नहीं की गयी है।सीयूईटी पीजी 2025 के प्रवेश पत्र परीक्षा से चार या पांच दिन पूर्व जारी होगा, सम्भावना है कि एनटीए 9-10 मार्च के आसपास सीयूईटी पीजी परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी हो सकता है।
13 मार्च से होंगी परीक्षा
सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक संचालित होंगी । परीक्षा 2025 157 विषयों के लिए तीन पाली में सम्पन्न होंगी । प्रथम पाली 1 सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक, द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक और शिफ्ट 3 शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक सम्पन्न होंगी । इस वर्ष कुल 4,12,024 पंजीकृत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं । एनटीए द्वारा सीयूईटी परीक्षा की अवधि 105 मिनट से घटाकर 90 मिनट हो चुकी है, जबकि प्रश्नों की संख्या 75 पर सुनिश्चित है.