बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजों में 65% छात्र फेल, सिर्फ 35 फीसदी ही हुए पास

Update: 2017-05-30 13:08 GMT
बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजों में 65% छात्र फेल, सिर्फ 35 फीसदी ही हुए पास

पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने मंगलवार (30 मई) को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए। परीक्षा परिणाम काफी निराशाजनक रहे। इसमें कुल 65 फीसदी छात्र फेल हो गए हैं। केवल 35 प्रतिशत छात्र ही 12वीं की परीक्षा में सफल रहे।

पिछले साल के मुकाबले इस बार के रिजल्ट में भारी गिरावट देखी गई है। गौरतलब है, कि पिछले साल बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर नक़ल और धांधलेबाजी का खुलासा हुआ था।

टॉपर को मिले 86.2% मार्क्स

बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल 12,40,168 छात्रों ने बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में भाग लिया था। इसमें केवल 4,35, 233 छात्र ही पास हो पाए हैं। फेल होने वाले छात्रों में बढ़ोतरी साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीमों में देखी गई है। इस बार साइंस स्ट्रीम में 86.2 फीसदी अंकों के साथ सिमुलतला विद्यालय की खुशबू कुमारी ने टॉप किया है, जबकि कॉमर्स में पटना के प्रियांशु और आर्ट्स में समस्तीपुर के गणेश ने टॉप किया है।

माना जा रहा है कि पिछले साल बड़े पैमाने पर पर हुई धांधली के बाद राज्य सरकार और बोर्ड की काफी फजीहत हुई थी। शायद, उसी के मद्देनजर इस बार इस बार कापियों की जांच में सख्ती बरती गई है। जिसके परिणामस्वरूप इस बार का रिजल्ट इतना निराशाजनक आया है।

Tags:    

Similar News