CRPF में फीजिकल टेस्ट 30 मार्च से, 3 अप्रैल को होगा ASI STENO एग्जाम

Update:2016-03-27 16:04 IST
CRPF में फीजिकल टेस्ट 30 मार्च से, 3 अप्रैल को होगा ASI STENO एग्जाम
  • whatsapp icon

रामपुर : सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में कांस्टेबल (टेक्निकल/ ट्रेड्समैन) पर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा रामपुर ग्रुप सेंटर में 30 मार्च से शुरू हो रही है। शारीरिक परीक्षा 30 मार्च से 28 अप्रैल तक चलेगी। ग्रुप सेंटर में प्रतिदिन एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा होगी। सीआरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। उनका प्रवेश पत्र सीआरपीएफ के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

20 परीक्षा सेंटर बनाए

-सीआरपीेएफ में असिसटेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) स्टेनो पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा 3 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

-इस परीक्षा के लिए रामपुर में 20 केंद्र बनाए गए हैं।

-एएसआई स्टेनो की लिखित परीक्षा मेें 15000 आवोदकों के भाग लेने की गुंजाइश है।

-अभ्यर्थी www.crpfindia.com से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

-परीक्षा को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News