नई दिल्ली : सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने पुरुष और महिलाओं की भर्ती के लिए हेड कांस्टेबल के पद पर 686 वैकेंसी निकाली है। आवेदन की आखिरी तारीख 5 मई 2016 है। इसमें आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। 12वीं पास कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह परीक्षा 26 जून 2016 को आयोजित होगी।
एलिजिबिलिटी : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा हिन्दी 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग अनिवार्य है।
पे स्केल : Rs. 5200-20200/-, ग्रेड पे Rs. 2400/- (न्यूनतम सैलरी 7510/- महीना)
एजुकेशन क्वालिफिकेशन : कैंडिडेट्स का 12वीं पास होना जरूरी है या फिर इसके बराबर गवर्नमेंट बोर्ड या यूनिवर्सिटी से कोई डिग्री या सर्टिफिकेट।
एज लिमिट : 18-25 साल
फिजिकल स्टैंडर्ड :
-लंबाई : सभी पुरुष कैंडिडेट्स की लंबाई 165 सेंटी मीटर और महिला कैंडिडेट्स की लंबाई 155 सेंटी मीटर होना चाहिए।
-सीना : सभी पुरुष कैंडिडेट्स का सीना 77 सेंटी मीटर चौड़ा होना चाहिए। फुलाने पर ये 82 सेंटी मीटर हो जाए।
-वजन : वजन के लिए कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट होगा। उम्र और लंबाई के हिसाब से ही वजन को मापा जाएगा।
सेलेक्शन प्रॉसेस : सेलेक्शन प्रॉसेस : रिटेन एग्जाम, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी), डॉक्युमेंट्स की जांच, स्किल टेस्ट और मेडिकल एग्जाम।
एग्जामिनेशन फीस : जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को 100 रुपए की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। इसके लिए उन्हें 100 रुपए का एसबीआई चालान या फिर नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पे करना होगा।
ऐसे करें आवेदन : इच्छुक कैंडिडेट्स इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उन्हें 5 मई 2016 तक अपनी एप्लीकेशन सीआरपीएफ के पोर्टल पर ऑनलाइन भेजना होगा। किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-24368630 पर भी फोन कर सकते हैं।
परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर www.crpfindia.com लॉग ऑन कर सकते है।