CTET 2018: आज शाम 5 बजें तक करें आवेदन, अंतिम तिथि आज

Update: 2018-08-27 06:51 GMT

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2018) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख आज समाप्त हो रही है। उम्मीदवार शाम 5 बजे तक सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर आवदेन कर सकते हैं। वहीं इस परीक्षा के लिए फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 30 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे तक है।

हालांकि सीबीएसई ने सीटेट के लिए परीक्षा की तिथि को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। एक हालिया नोटिफिकेशन में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन ने पात्रता की शर्त में बदलाव किया है। जिसके अनुसार जो उम्मीदवार बीएड पास कर चुके हैं और पहले ही दूसरे पेपर के लिए आवेदन एवं भुगतान कर चुके हैं वे अब दोनों पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CTET 2018 परीक्षा में दो पेपर होंगे। दोनों पेपर दो सेशन में होंगे - पेपर-1- 2 pm to 4:30 pm और पेपर 2 - 9:30 am to 12 pm बता दें कि पेपर नं. 1 उन उम्मीदवारों को देना होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं। और पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।

Tags:    

Similar News