CTET 2025: CTET की परीक्षा तिथि में हुआ दोबारा बदलाव, जानें, अब कब होगी परीक्षा

Ctet 2025: ctet 2025 दिसंबर परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है.

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-10 15:13 IST

CTET 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा दिसंबर सत्र में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET 2024 की परीक्षा तिथि में पुनः शोधन किया गया है। CTET की परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह दूसरी बार है, जब बोर्ड ने CTET 2024 दिसंबर की परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया गया है।

Ctet 2024 दिसंबर की परीक्षा तिथि में दो बार संशोधन किया जा चुका है. पहलें ये  परीक्षा 1 दिसंबर, 2024 को होनी निर्धारित थी. कुछ बदलाव के चलते ctet परीक्षा 1 दिसंबर से बदलकर 15 दिसंबर कर दी गयी थीं.  अब बोर्ड ने पुनः तिथि में  बदलाव किया है और  14 दिसंबर का दिन परीक्षा के लिए निर्धारित किया है। रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने ये बदलाव कुछ लोगो के आग्रह पर किया गया है क्योंकि कुछ प्रतियोगी परीक्षाएं 15 दिसंबर को पूर्व निर्धारित हैं।

दो शिफ्ट में CTET परीक्षा 

CTET की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली  सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और द्वितीय पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगी । परीक्षा CBT मोड में आयोजित होगी. 

सीबीएसई के विशेष निर्देश 

सीबीएसई ने ये भी निर्देश जारी किया है कि यदि परीक्षार्थी की संख्या अधिक होती हैं तो कुछ शहरों में परीक्षा 15 दिसंबर को भी कंडक्ट हो सकती है.

Cbse द्वारा  अधिकृत नोटिस में जिक्र किया गया है , "अब, विभिन्न कैंडिडेट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को कुछ प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। इसलिए, उम्मीदवारों के हित को ध्यान में रखते हुए, 14 दिसंबर 2024 (शनिवार) को सीटीईटी परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यदि किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या अधिक है, तो परीक्षा 15 दिसंबर, 2024 को भी आयोजित की जा सकती है।"

CTET में इस दिन तक करें आवेदन

Ctet के आवेदन पत्र 2024 भरने की अंतिम तिथि सीबीएसई द्वारा 16 अक्तूबर निर्धारित की गयी है। जो भी योग्य कैंडिडेट्स हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। 


Tags:    

Similar News