IIT: B.tec की फीस हो सकती है 24 लाख, बढ़ते खर्च से निपटने की तैयारी

Update:2016-03-30 15:27 IST

कानपुर: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) की तरह ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) ने फीस की भारी बढ़ोतरी में खाका तैयार कर लिया गया है। बीटेक की सालाना फीस 6 लाख रुपए करने का प्रस्ताव है। मई में आईआईटी काउंसिल की मीटिंग के बाद फैसला लिया जाएगा।

ऐसा होगा फीस स्ट्रकचर

-आईआईटी से बीटेक करने वाले छात्र की सेमेस्टर (6 महीने) फीस 3 लाख रुपए और सालाना फीस 6 लाख होगी।

-यदि आईआईटी काउंसिल की मंजूरी मिली तो आईआईटी से बीटेक 4 साल की पढ़ाई पर 24 लाख रूपए खर्च करने पड़ेंगे।

-यह खर्च लैब, लाईब्रेरी, इंटरनेट, वाई-फाई के इस्तेमाल, हॉस्टल में रहने और मेस में खाने की सुविधा के है।

ये है वर्तमान फीस

-अगर मानव संसाधन विकास मंत्रालय फीस बढ़ाने की हरी झंडी नहीं देता है तो भी काउंसिल प्रस्ताव पारित कर सकती है।

-अभी 2 लाख रुपए फीस में पढ़ाई पूरी हो जाती थी।

-आईआईटी से बीटेक करने वालों स्टूडेंट्स से एक सेमेस्टर की 25 हजार रुपए फीस ली जा रही है।

-सालाना फीस 50 हजार रुपए है। इससे आईआईटी का खर्च नहीं निकल पा रहा है।

क्यों बढ़ाने की जरुरत हुई?

-वर्तमान स्थिति में इंटरनेशनल सहित तमाम लैब, लाइब्रेरी और क्लास रूम का कार्य निर्माण लटक गया।

-अब शिक्षक, कर्मचारियों का वेतन देने में दिक्कत आ रही है।

-यही वजह है कि आईआईटी प्रशासन खर्च में कटौती कर रहा है।

-बिजली और पानी का बिल नियंत्रित किया जा रहा।

-हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स से मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाकर वसूलने की तैयारी में है।

Tags:    

Similar News