GPSSB में निकली वैकेंसी, 30 नवंबर से पहले करें आवेदन

गुजरात पंचायक सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड (GPSSB) में भर्तियां निकली है। स्‍टाफ नर्स की 221 पद के लिए कैंडिडेट्स 30 नवंबर से पहले आवेदन करें।;

Update:2016-11-21 13:49 IST

नई दिल्ली : गुजरात पंचायक सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड (GPSSB) में भर्तियां निकली है। स्‍टाफ नर्स की 221 पद के लिए कैंडिडेट्स 30 नवंबर से पहले आवेदन करें।

जॉब लोकेशन : अहमदाबाद

कुल पद : 221 पद

ये भी पढ़ें... UPPSC में निकली वैकेंसी, 7 दिसंबर तक कर सकते है आवेदन

पद का नाम : स्‍टाफ नर्स

एलिजिबिलटी : मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से जनरल नर्सिंग या मिडवाइफ्री में डिप्‍लोमा हो। इसके साथ ही गुजरात नर्सिंग काउंसिल में रजिस्‍टर भी होना चाहिए।

एज : 40 साल तक (उससे अधिक ना हो।)

ये भी पढ़ें... UPSC में लेबर कमिश्नर और असिस्टेंट प्रोफेसर पर वैकेंसी, लास्ट डेट 1 दिसंबर

पे स्‍केल : 13,500 रुपए प्रति माह

ऐसे करें आवेदन

इस वेबसाइट https://ojas.gujarat.gov.in पर जाएं और फॉर्म भरकर सब्मिट करें।

अहम तिथि: 30 नवंबर 2016 से पहले आवेदन करें।

Tags:    

Similar News