ISRO JOB 2024 : ISRO की उच्च स्तरीय नौकरी के लिए आज से आवेदन शुरू, 10 वीं पास के लिए भी शानदार मौका
ISRO JOB 2024 LATEST : ISRO, इसरो में 10 वीं पास से लेकर MTECH डिग्री होल्डर्स के लिए विभिन्न सरकारी पदों पर नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं;
ISRO GOVERNMENT JOB 2024: ISRO-इसरो में सरकारी नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी सूचना है I इसरो के तत्वाधान में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, बेंगलुरु द्वारा 103 पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं I इन पदों पर आज यानि 19 अक्टूबर से आवेदन शुरू हो गए हैं I जो अभ्यर्थी इन उच्चस्तरीय पदों पर मांगी गयी योग्यता के अनुसार सक्षम हैं वे इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं I आवेदन की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर, 2024 सुनिश्चित की गयी है I
ISRO JOB 2024: इसरो के इन विभिन्न पदों पर आवेदन
ISRO JOB 2024: पदों के अनुसार तय संख्या
चिकित्सा अधिकारी (एसडी)- 01, चिकित्सा अधिकारी (एससी)- 01, वैज्ञानिक/इंजीनियर एससी- 06, तकनीकी सहायक- 28, वैज्ञानिक सहायक- 01, तकनीशियन-बी- 43, ड्राफ्ट्समैन-बी- 13, सहायक (राजभाषा)- 05
ISRO JOB 2024: पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता
जो अभ्यर्थी ISRO के इन पदों पर आवेद करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ITI/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन/ME/M. Tech/MBBS/MD की डिग्री उत्तीर्ण की होनी चाहिए। हर एक पद के लिए अलग योग्यता सुनिश्चित है जो इस प्रकार है I
1-मेडिकल ऑफिसर एसडी (एविएशन मेडिसिन/स्पोर्ट्स मेडिसिन) - 60 प्रतिशत नंबर्स के साथ संबंधित अनुशासन में एमडी डिग्री के साथ एमबीबीएस होना जरूरी है
2-मेडिकल ऑफिसर एससी - 2 साल के अनुभव के साथ एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए
3-साइंटिस्ट/इंजीनियर - एससी- संबंधित ट्रेड में एमई/एम.टेक डिग्री उत्तीर्ण धारक को प्राथमिकता दी जाएगीI
4-टेक्निकल असिस्टेंट - संबंधित ट्रेड में एमई/एम.टेक डिग्री होनी जरूरी है I
5-साइंटिस्ट असिस्टेंट - संबंधित ट्रेड/शाखा में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है I
6-टेक्नीशियन बी - साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री, संबंधित ट्रेड में प्रथम श्रेणी के साथ बीएससी डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए
7-ड्राफ्ट्समैन - बी - संबंधित ट्रेड/ब्रांच में आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा पास अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी I
8-असिस्टेंट (राजभाषा) - न्यूनतम 60% के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट की डिग्री होनी अनिवार्य है I