JEE MAIN 2017: ओएमआर शीट, और 'आंसर-की' जारी, उत्तर को लेकर दे सकते है चुनौती
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में प्रवेश के लिए ली गई जेईई मेंस परीक्षा 2017 की स्कैन ओएमआर शीट और आंसर-की जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी हो गई है। यह परीक्षा 2 अप्रैल, 2017 को आयोजित हुई थी।
नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में प्रवेश के लिए ली गई जेईई मेंस परीक्षा 2017 की स्कैन ओएमआर शीट और आंसर-की जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी हो गई है। यह परीक्षा 2 अप्रैल, 2017 को आयोजित हुई थी।
जेईई मेन 2017 का रिजल्ट 27 अप्रैल तक जारी हो सकता है। रिजल्ट से जेईई मेन में कैंडिडेट्स की रैंकिंग और स्कोर पता चल जाएगा। इस रिजल्ट से अभ्यर्थियों को यह भी पता चल जाएगा कि वह जेईई एडवांस्ड में बैठने के लिए क्वालिफाई करता है या नहीं।
ऐसे देखें रिजल्ट :
-अपना रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स जेईई मेन 2017 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
-फिर इसके लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
-इसके लिए अपना रोल नंबर अपने पास संभालकर रखें।
-रजिस्ट्रेंशन के समय ही ऐसा पासवर्ड बनाए जो आपको आसानी से याद रहे।
अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...
आपत्ति भी करवा सकते हैं दर्ज
-वहीं छात्र इस परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स 'आंसर की' के किसी जवाब पर आपत्ति भी दर्ज करवा सकते हैं।
-छात्र महीने के आखिरी हफ्ते में आंसर-की को देखकर सवाल को चुनौती भी दे सकते हैं।
-आपत्ति करवाने के इच्छुक अभ्यर्थी 22 अप्रैल, 2017 तक आंसर-की में किसी उत्तर को लेकर चुनौती भी दे सकते हैं।
-चुनौती सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी।
-आपत्ति दर्ज करवाने के लिए फीस का भुगतान भी करना होगा।
-इसके लिए प्रत्येक सवाल के 1000 रुपए फीस देनी होगी।
-यह फीस क्रेडिट कार्ड, पेटीएम और एसबीआई आदि के माध्यम से जमा करवा सकते हैं।
12वीं के मार्क्स का अब नहीं होगा रोल
-बता दें कि साल 2017 से इंजीनियरिंग अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में प्रवेश के लिए जेईई में रैंकिंग निर्धारण में 12वीं कक्षा में आए नंबरों का अब कोई रोल नहीं होगा।
-गौरतलब है कि सीबीएसई हर साल जेईई-मेन परीक्षा आयोजित करती है।
-यह IIT, NIT, IIIT's, डीम्ड विश्वविद्यालयों और अन्य केंद्रीय वित्तपोषण वाले तकनीकी संस्थानों (CFTI) में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (AIEEE) है।