MP BOARD EXAM: एमपी बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से होंगी शुरू, जानें क्या है प्रक्रिया
MP BOARD EXAM : एमपी बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हो रही है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से एग्जाम से संबंधित निर्देश समझ सकते हैं.;
MP BOARD EXAM: एमपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च 2025 तक आयोजित कराई जाएगी I वहीं 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च 2025 तक संचालित होंगी । परीक्षा पूरी होने के बाद बोर्ड द्वारा से कॉपियों की जांच करवाई जाएगी जिसके लिए दिशा-निर्देश अभी से जारी कर दिए गए हैं।
शिक्षा एक दिन में 45 कॉपियों की कर सकेंगे जांच
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं में एक शिक्षक एक दिन में अधिकतम 45 कॉपी ही चेक कर सकेंगे। व्यक्ति को कॉपी जाँचने के लिए कॉपी दी जाएंगी।। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10वीं कक्षा की कॉपी जांचने के लिए प्रति कॉपी 15 और 12वीं की कॉपी जांचने के 16 रुपए शुल्क का भुगतान किया जायेगा।
मूल्यांकनकर्ताओं को दिए गए निर्देश
कॉपियों की संख्या निर्धारित होने के साथ ही बोर्ड द्वारा सभी शिक्षकों को अन्य निर्देश भी जारी किये गए हैं कॉपी जांचने के मामले में बिल्कुल भी कोताही न बरतें क्योंकि इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है।
कई बार स्टूडेंट्स के मूल्यांकन में गलती हो जाती है जिसमें नंबर या तो ज्यादा लिख जाते हैं या कम, शिक्षक ऐसे मामलों से बचें और शालीनता से कॉपियों की जांच करें।
जिन स्टूडेंट्स के 90 प्रतिशत से अधिक अंक होंगे उनकी कॉपी दोबारा चेक करने का निर्देश दिया गया है। इसे विषय शिक्षक के अलावा मुख्य परीक्षक और उप मुख्य परीक्षक भी देखेंगे। मेरिटोरियस स्टूडेंट की कॉपी की जांच फिर से होगी।
सभी शिक्षकों को आंसर की उपलब्ध करवाई जाएगी वे इसका उपयोग अवश्य करें जिससे गलती न हो सके।
मूल्यांकन के बाद शिक्षक दो से तीन बार नंबर की गणना करें जिससे गलती की गुंजाइश न के बराबर हो।
कॉपी चैकिंग में एक नंबर की गलती भी सामने आती है तो कॉपी जांचने वाले संबंधित शिक्षक पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया जायेगा और इसके साथ ही उन्हें आगे कॉपियों की जांच के लिए ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है।