GATE EXAM : Gate परीक्षा होंगी 16 फ़रवरी को, जानें कब है एग्जाम

Gate exam: Gate exam के लिए 16 फ़रवरी को परीक्षा आयोजित होंगी अभ्यर्थी अधिकृत website से आवेदन कर सकते हैं;

Update:2025-02-06 11:53 IST

GATE EXAM: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित होगी।  GATE रिजल्ट के साथ ब्रांच-वाइज कट ऑफ डिटेल्स भी अभ्यर्थी इस वर्ष संभावित कट ऑफ चेक कर सकते हैं। पिछले वर्ष परिणाम 17 मार्च को goaps.iisc.ac.in पर GATE रिजल्ट जारी किया गया था। रिजल्ट में अभ्यर्थी का नाम, पंजीकरण संख्या, 100 में से अंक, गेट स्कोर, ऑल इंडिया रैंक, क्वालिफाइंग अंक। गेट क्वालिफाई कर सिर्फ आईआईटी से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री के लिए स्कॉलरशिप्स भी मिलती है।

पिछले वर्ष जारी होगा पेपर वाइज कटऑफ

गेट 2024 के लिए कुल 826,239 अभ्यर्थीय ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 653,292 परीक्षा में शामिल हुए।  कटऑफ स्कोर 33.3, कंप्यूटर साइंस और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए 27.6, केमिस्ट्री के लिए 25.2, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 25.7 और गणित के लिए 25 था।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अनारक्षित श्रेणी के लिए गेट की अपेक्षित कट ऑफ कंप्यूटर साइंस (सीएस) के लिए लगभग 28-30 होगी। इसी तरह एससी/एसटी श्रेणी के लिए गेट की अपेक्षित कट ऑफ सीएस के लिए लगभग 19-20 होगी। सिविल इंजीनियरिंग में अनारक्षित वर्ग की गेट कटऑफ 29-31, केमिकल इंजीनियरिंग में 26-28, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 28-28.5, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 26-28 जा सकती है।

गेट स्कोर क़ी अनिबार्यता क्या है 

 गेट क्वालीफाई कर सिर्फ आईआईटी से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री के लिए दाखिला नहीं मिलता बल्कि इस स्कोर के आधार पर देश की विभिन्न पीएसयू में नौकरी व स्कॉलरशिप्स भी मिलती है।

ये पीएसयू करते हैं गेट के स्कोर का इस्तेमाल

भारतीय आयात प्राधिकरण (एएआई), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस), चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सीवीपीपीएल), दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी), इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) समेत और भी कई पीएसयू हैं, जो भर्ती के लिए गेट स्कोर का इस्तेमाल करते हैं।

Gate 2025 के आगामी पेपर

शनिवार 15 फरवरी, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक सीवाई, एई, डीए, ईएस, पीआई, शनिवार 15 फरवरी, 2025 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ईसी, जीई, एक्सएच, बीएम, ईवाई, रविवार 16 फरवरी, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक सीई1, जीजी, सीएच, पीएच, बीटी, रविवार 16 फरवरी, 2025 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सीई2, एसटी, एक्सई, एक्सएल, एमएन क़ी परीक्षा संचालित होंगी 

Tags:    

Similar News