NEET के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू, ऐसे करें आवेदन
इसमें ऑल इंडिया कोटा सीट, स्टेट गर्वनमेंट कोटा सीट, निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में मैनेजमेंट और एनआरआई कोटा सीट, प्राइवेट, डीम्ड विश्वविद्यालय और सेंट्रल पूल कोटा की सीटें सम्मलित हैं। भारतीय नागरिक, नॉन रेजीडेंट इंडियन, ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया, भारतीय मूल के नागरिक और विदेशी नागरिक 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीट के तहत नीट यूजी में आवेदन करने के योग्य होंगे।;
नई दिल्ली : देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों पर एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET) यूजी 2017 की घोषणा कर दी है। नीट यूजी 2017 के लिए 31 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परीक्षा 7 मई को आयोजित होगी। आवेदन करने के लिए इस लिंक https://cbseneet.nic.in/cbseneet/Registration/Instruction.aspx पर क्लिक करें।
इसमें ऑल इंडिया कोटा सीट, स्टेट गर्वनमेंट कोटा सीट, निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में मैनेजमेंट और एनआरआई कोटा सीट, प्राइवेट, डीम्ड विश्वविद्यालय और सेंट्रल पूल कोटा की सीटें सम्मलित हैं। भारतीय नागरिक, नॉन रेजीडेंट इंडियन, ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया, भारतीय मूल के नागरिक और विदेशी नागरिक 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीट के तहत नीट यूजी में आवेदन करने के योग्य होंगे।
अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जानें...
मिलेंगे तीन मौके
-सीबीएसई पहली बार एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज की सभी सीटों और सभी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एंट्रेस के लिए नीट यूजी आयोजित कर रहा है।
-आवेदन प्रक्रिया में आधार कार्ड को अनिवार्य बनाया है।
-जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के छात्रों को आधार कार्ड से छूट दी गई है।
-रिजर्वड कैटेगरी कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी।
-नीट के लिए तीन मौके मिलेंगे।
-सीबीएसई ने परीक्षा के आयोजन की पूरी तैयारी कर ली है।
1500 परीक्षा सेंटर बनेंगे
-देशभर में नीट में बैठने वाले लगभग 10 लाख कैंडिडेट्स के लिए 1500 परीक्षा सेंटर बनाए जाएंगे।
-सीबीएसई के पास केवल परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी है।
-परीक्षा के बाद रिजल्ट स्वास्थ्य महानिदेशालय को दिया जाएगा।
-सीबीएसई ने उम्मीदवारों को नीट यूजी से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए नीट परीक्षा की वेबसाइट को एक बेहतर नेविगेशन के साथ डेवलप किया है। -हर कैंडिडेट्स के लिए लॉग इन आईडी की व्यवस्था भी की गई है।
एज लिमिट : परीक्षा के लिए आयु सीमा 25 साल (अधिकतम) तय की गई है।
लास्ट डेट : ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च तक कर सकते है।