UP DILED: यूपी डीएलएड द्वितीय चरण काउंसिलिंग कार्यक्रम हुआ जारी, जानिए डिटेल

UP DILED: UP DILED द्वितीय चरण की काउंसलिंग के लिए समस्त डिटेल यहाँ दी जा रही है;

Update:2025-01-23 14:27 IST

UPDILED 2025: उत्तर प्रदेश के संस्थानों द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड- द्विवर्षीय) में द्वितीय चरण की काउंसिलिंग के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। ये काउंसलिंग 27 जनवरी से लेकर 30 जनवरी 2025 तक संचालित होगी I काउंसिलिंग के पंजीकरण ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in से पूरे किये जा सकेंगे ।

यूपी डीएलएड द्वितीय चरण  काउंसिलिंग 

राज्य रैंक 01 से 3,25,769 तक प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरना चाहते हैं तो पांच हजार रूपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

संस्था आवंटन प्रकाशन की तिथि: 31 जनवरी 2025

संस्थान का विकल्प भरने की तिथि 31 जनवरी से 5 फरवरी 2025

संस्था आवंटन प्रकाशन की तिथि: 6 फरवरी 2025

रैंक 01 से 3,25,769 तक के समस्त आवेदित अभ्यर्थी (शत- प्रतिशत सीटों को भरे जाने के उद्देश्य से, समस्त अभ्यर्थियों को प्रवेश का अवसर प्रदान किये जाने के उपरान्त, आरक्षित श्रेणी (पिछड़ी जाति / अनुसूचित जाति / जनजाति / विशेष आरक्षित श्रेणी) के अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर, उक्त आरक्षित श्रेणी की रिक्त सीटों को अनारक्षित सीटों पर परिवर्तित करते हुए

संस्थान का विकल्प भरने की तिथि 6 से 10 फरवरी 2025

संस्था आवंटन प्रकाशन की तिथि: 11 फरवरी 2025 

आवंटित संस्थान में वेरिफिकेशन जांच/ प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि से 3 फरवरी लेकर 17 फरवरी 2025

प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिपोर्ट /लॉक करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2025, 19 फरवरी 2025 से प्रशिक्षण शुरू होगाI

काउंसिलिंग के लिए शुल्क 

काउंसिलिंग के लिए 5000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

DELED कोर्स क्या है 

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन. यह एक दो साल का डिप्लोमा कोर्स है. यह कोर्स, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण करने के लिए किया जाता है. डीएलएड कोर्स करने के बाद, आप प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ा सकते हैं.

डीएलएड कोर्स करने के बाद, आप इन क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं: टीचिंग ऑर्गेनाइज़ेशन, एनजीओ, स्कूल.

डीएलएड कोर्स करने के लिए, आपको अलग-अलग राज्यों में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है.

डीएलएड कोर्स से जुड़ी कुछ खास बातें:

डीएलएड कोर्स करने के बाद, आप टीईटी पेपर-1 या पेपर-2 में शामिल हो सकते हैं.

डीएलएड कोर्स करने के बाद, आप प्राइवेट स्कूलों में भी शिक्षक बन सकते हैं.

डीएलएड कोर्स की फ़ीस, बीएड की तुलना में कम होती है.

डीएलएड कोर्स करने के लिए, आपको साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स से 12वीं पास होना ज़रूरी है.

Tags:    

Similar News