नई दिल्ली : नागपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (NMRCL) ने प्रोजेक्ट मैनेजर के 10 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन के लिए भी ऑप्शन दिए गए हैं। अभ्यर्थी उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के वेबसाइट www.metrorailnagpur.com पर लॉग ऑन करें। इच्छुक कैंडिडेट्स 30 नवंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद : 10
नाम और उनके पदों की संख्या
पद रिक्तियां
-लीगल जनरल मैनेजर 1 पद
-चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर 2 पद
-एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मेनेजर 1 पद
-एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (ट्रैक) 1 पद
-सीनियर डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (प्रोजेक्ट प्लानिंग) 1पद
-सीनियर डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (प्रोजेक्ट) 3 पद
-डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल) 1 पद
एजुकेशन क्वालिफिकेशन :
इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के पास देश के किसी भी बोर्ड/यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री/ एलएलबी होनी चाहिए।
एज लिमिट
पद एड लिमिट
-लीगल जनरल मेनेजर 55 साल
-चीफ प्रोजेक्ट मेनेजर 55 साल
-एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मेनेजर 53 साल
-एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (ट्रैक) 53 साल
-सीनियर डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (प्रोजेक्ट प्लानिंग) 48 साल
-सीनियर डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (प्रोजेक्ट) 48 साल
-डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल) 45 साल
सैलरी
पद वेतनमान
-लीगल जनरल मेनेजर रुपए 51300- 73000/-
-चीफ प्रोजेक्ट मेनेजर रुपए 51300- 73000/-
-एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मेनेजर रुपए 43200- 66000/-
-एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (ट्रैक) रुपए 43200- 66000/-
-सीनियर डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (प्रोजेक्ट प्लानिंग) रुपए 32900- 58000/-
-सीनियर डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (प्रोजेक्ट) रुपए 32900- 58000/-
-डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल) रुपए 29100- 54500/-
आवेदन शुल्क:
कैटेगरी आवेदन शुल्क
-सामान्य (अनारक्षित) रुपए 400/-
-ओबीसी रुपए 400/-
-एससी/एसटी कोई शुल्क नहीं
सेलेक्शन प्रॉसेस :
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।