एम्स ऋषिकेश में कई पदों पर निकली वैकेंसी, ये है पूरी डिटेल

Update:2018-08-27 13:05 IST

लखनऊ: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), ऋषिकेश ने 658 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 14 सितंबर 2018 है।

बता दें कि इन पदों पर नर्सिंग ऑफिसर, ऑफिस असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, प्राइवेट सेक्रेटरी, प्रोग्रामर (डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट) और रेडियोग्राफिक टेक्निशियन पदों पर नियुक्ति किए जाएंगे।

नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड-2), कुल पद : 611

(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

अनारक्षित, पद : 424

ओबीसी, पद : 84

एससी, पद : 47

एसटी, पद : 56

यह भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय में निकली 220 वाइस प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/ बीएससी नर्सिंग/ बीएससी (पोस्ट- सर्टिफिकेट)/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही स्टेट/ इंडियन नर्सिंग काउंसिल में नर्स एंड मिडवाइफ के तौर पर रजिस्टर्ड हो। या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा हो। स्टेट/ इंडियन नर्सिंग काउंसिल में नर्स एंड मिडवाइफ के तौर पर रजिस्टर्ड हो। साथ ही दो साल का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।

वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।

ऑफिस असिस्टेंट (एनएस), कुल पद : 16

(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

अनारक्षित, पद : 06

ओबीसी, पद : 05

एससी, पद : 03

एसटी, पद : 02

योग्यता : किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही कंप्यूटर पर काम करने की योग्यता हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।

वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।

पर्सनल असिस्टेंट, कुल पद : 07

(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

अनारक्षित, पद : 05

ओबीसी, पद : 01

एससी, पद : 01

योग्यता : किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही अच्छी हिंदी या इंग्लिश में अच्छी टाइपिंग स्पीड हो।

आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।

वेतनमान: 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।

प्राइवेट सेक्रेटरी, कुल पद : 05

(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

अनारक्षित, पद : 04

ओबीसी, पद : 01

योग्यता : किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही अच्छी हिंदी या इंग्लिश में अच्छी टाइपिंग स्पीड हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।

वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।

यह भी पढ़ें- राजस्थान विद्युत विभाग में 2,089 पदों पर निकली भर्ती, शीघ्र करें आवेदन

प्रोग्रामर (डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट), पद : 02 (अनारक्षित)

योग्यता: कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक डिग्री हो। या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।

वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।

रेडियोग्राफिक टेक्निशियन ग्रेड-1, कुल पद : 15

(श्रेणी के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

अनारक्षित, पद : 09

ओबीसी, पद : 03

एससी, पद : 02

एसटी, पद : 01

योग्यता: रेडियोग्राफी में तीन वर्षीय बीएससी (ऑनर्स) किया हो। या रेडियोग्राफी में डिप्लोमा और दो साल का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।

रेडियोग्राफिक टेक्निशियन ग्रेड-2, पद : 02 (अनारक्षित)

योग्यता: रेडियोथेरेपी/ रेडियोलॉजी में तीन वर्षीय बीएससी (ऑनर्स) किया हो। या रेडियोथेरेपी/ रेडियोलॉजी में डिप्लोमा और दो साल का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।

आवेदन शुल्क

3,000 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल पर जाकर करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है।

ऐसे करें आवेदन

वेबसाइट www.aiimsrishikesh.edu.in पर लॉगइन करें। अब यहां होमपेज पर दिए गए जॉब सेक्शन पर जाएं। इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां मौजूद Advertisement for the post of Group A & B on Direct recruitment Basis लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। इस तरह आवेदन नया वेबपेज खुलेगा। यहां रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आगे की आवेदन प्रक्रियाएं पूरी करें। फिर अंत में शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद फॉर्म को जांच लें और सब्मिट कर दें। फिर फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 14 सितंबर 2018

Tags:    

Similar News