SAIL ने किए 168 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, 31 अगस्त तक करें आवेदन

Update:2016-07-30 19:03 IST
SAIL ने किए 168 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, 31 अगस्त तक करें आवेदन
  • whatsapp icon

नई दिल्ली : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएआईएल) ने 168 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें... AAI ने निकाली 16 पदों पर भर्तियां, 22 अगस्त तक करें आवेदन

कुल पद : 168

पदों का नाम

माइनिंग मेट : 60

माइनिंग फोरमैन : 31

मेडिकल ऑफिसर : 7

ऑपरेटर कम टेक्नीशियन(ट्रेनी) : 24

पैरामेडिकल स्टाफ : 27

जूनियर असिस्टेंट(ट्रेनी) : 15

सर्वेयर(माइन्स) : 4

ये भी पढ़ें... AIIMS ने रिसर्च ऑफिसर की निकाली वैकेंसी, 6 अगस्त तक करें अप्लाई

एजुकेशन क्वालिफ्केशन :

-मेडिकल ऑफिसर इस पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।

-साथ ही संबंधित क्षेत्र में एक साल का एक्सपिरिएंस होना चाहिए।

-ऑपरेटर कम टेक्नीशियन(ट्रेनी) पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही उनके पास 50 फीसदी अंक होने चाहिए।

एज लिमिट : कैंडिडेट्स ऊपरी उम्र सीमा के लिए नोटिफिकेशन देखें।

पे स्केल : इन नौकरियों के पे स्केल देखने के लिए नोटिफिकेशन देखें।

कैसे करें अप्लाई : कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.sailcareers.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करें।

लास्ट डेट : आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है।

ये भी पढ़ें... AIIMS : टेक्निशियन और LDC पदों पर नियुक्तियां, 13 अगस्त तक करें आवेदन

Tags:    

Similar News