UGC NET: आज 25 जुलाई से शुरू हुई UGC NET की परीक्षा, परीक्षार्थियों के लिए लागू जरूरी नियम
UGC NET परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ एक वैद्य आईडी प्रमाण पत्र लेना जाना अनिवार्य निर्देश है;
CSIR UGC NET 2024:सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा आज से शुरू हो गयी हैं ये एग्जाम्स लगातार तीन दिन 25 ,26 ,27 जुलाई तक चलेंगे. प्रथम पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सम्प्पन हो रही है जबकि द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई को दो पक्ष में संचालित हो रही है। ये सभी परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड हो रही हैं.परीक्षा केंद्र पर काफी सख्ती नजर आयी और परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश जारी किये गएI .
CSIR UGC NET 2024: परीक्षा पैटर्न
सीएसआईआर नेट की परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित हो रही है। परीक्षा में गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीवन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान और रासायनिक विज्ञान से संबंधित 200 वस्तुबहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी होगी । गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है .CSIR UGC NET 2024: परीक्षा निर्देश
परीक्षा केंद्र पर नेट 2024 एडमिट कार्ड के साथ ही फोटो पहचान प्रमाण पत्र की भी जांच हो रही हैरिपोर्टिंग समय पर पहुंचे कैंडिडेट को ही परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही।
जो कैंडिडेट हैंकी या बॉक्स वगरह भी ले गए उन्हें भी बाहर रखने का आदेश दिया गयाI
कोई भी अनावश्यक जैसे खाद्य वस्तु आदि को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी
अगर एग्जाम जल्दी भी खत्म हो गया तो भी अभ्यर्थी को परीक्षा समाप्त होने तक बैठे रहना है
CSIR-UGC NET 2024: दो भाषाओं में हो रहा है पेपर
यूजीस नेट का पेपर पैटर्न हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओ में है। अभ्यर्थी ने जो विकल्प अपने आवेदन पत्र में दिया होगा उसी भाषा से पेपर देना मान्य है .