UGC NET 2024 Reschedule: यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों में हुआ संशोधन, 26 अगस्त जन्माष्टमी के दिन की परीक्षा अब 27 को होगी
नोटिस के अनुसार यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 अधिकृत वेबसाइट पर 19 अगस्त तक जारी होने की संभावना है। बदली हुई तिथि की जानकारी नोटिफिकेशन से ले सकते हैं;
UGC NET RESCHEUDLE DATES: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 26 अगस्त को होने वाली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानि यूजीसी नेट 2024 को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा अगले दिन 27 अगस्त को संचालित की जाएगी।.अधिक जानकारी UGC की वेबसाइट से ले सकते हैंI
जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा में बैठ रहे हैं वे कैंडिडेट इस आधिकारिक सूचना का ध्यान रखें इस संदर्भ में नोटिफिकेशन एनटीए की अधिकृत वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर दिया गया है I यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा सिटी स्लिप भी कल 13 अगस्त को पहले ही अपलोड कर दी गयी है। यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड अभ्यर्थी परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
83 विषयों में आयोजित होगी UGC NET परीक्षायूजीसी नेट परीक्षा 83 भारतीय भाषा में सम्पन्न होगी I इसमें हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, अरबी, भाषा विज्ञान, नेपाली, मराठी, तेलुगु, उर्दू, चीनी, डोगरी, मणिपुरी, असमिया, गुजराती, फारसी, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी, राजस्थानी, श्रम कल्याण, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान सहित कुल 83 विषय शमिल हैंI यूजीसी नेट परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 3 से 6 बजे शाम तक सम्पन्न होगी I पहली पाली में हिंदी और साइकोलॉजी की परीक्षा होगी सेकंड पाली में बचे हुए बाकि विषय के प्रश्नपत्र होंगेI
ऐसे डाउनलोड करें UGC NET 2024 एग्जाम सीटी स्लिपजो कैंडिडेट्स यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें उसके बाद आयोग के होमपेज पर पहुंचकर उन्हें सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करना होगा। वहां दिए गए लॉगिन विकल्प पर रजिस्टरेशन नंबर, जन्मतिथि भर कर सबमिट कर दें , ये डिटेल देते ही कुछ सेकंड्स में सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी जहां से कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर सकेंगे।