VIDEO: दावों की खुली पोल, UP बोर्ड की परीक्षाओं में पहले ही दिन जमकर हुई नकल

यूपी बोर्ड की परीक्षा में यमुनापार के जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज, कमला अग्रहरी गर्ल्स इंटर कॉलेज गडैया खुर्द, शिवाजी इंटर कॉलेज पटेलनगर, शुभम इंटर कॉलेज बडगोहना , फिरोज गांधी इंटर कॉलेज गोठी आदि जबकि शंकरगढ , बारा, लोहगरा , नारीबारी जसरा , लालापुर, क्षेत्रों के दर्जनों वित्त रहित इन्टर कॉलेजों में नकल की कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखाई दी।;

Update:2017-03-16 14:41 IST
VIDEO: दावों की खुली पोल, UP बोर्ड की परीक्षाओं में पहले ही दिन जमकर हुई नकल
  • whatsapp icon

इलाहाबाद : गुरुवार से (16 मार्च) यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। परीक्षा में कई कॉलेजों के छात्र नकल करते दिखाई दिए। बोर्ड और प्रशासन हर साल इस तरह के दावें करती है, लेकिन वह आज भी नाकामयाब साबित रही है।

Full View

यूपी बोर्ड की परीक्षा में यमुनापार के जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज, कमला अग्रहरी गर्ल्स इंटर कॉलेज गडैया खुर्द, शिवाजी इंटर कॉलेज पटेलनगर, शुभम इंटर कॉलेज बडगोहना, फिरोज गांधी इंटर कॉलेज गोठी आदि जबकि शंकरगढ़, बारा, लोहगरा, नारीबारी जसरा, लालापुर, क्षेत्रों के दर्जनों वित्त रहित इंटर कॉलेजों में नकल की कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखाई दी।

आगे की स्लाइड्स में देखें नकल करते छात्रों की तस्वीरें...

Tags:    

Similar News