251 पदों के लिए UPPCS-2017 का नोटिफिकेशन जारी, 22 फरवरी से करें आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2017 (पीसीएस-2017) का नोटीफिकेशन गुरुवार (08 फरवरी) को जारी कर दिया है।
इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2017 (पीसीएस-2017) का नोटिफिकेशन गुरुवार (08 फरवरी) को जारी कर दिया है। आगामी 22 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, यह सिलसिला 27 मार्च तक जारी रहेगा। बैंक में एग्जाम फीस सबमिट करने की लास्ट डेट 22 मार्च तय की गई है।
नोटिफिकेशन 251 पदों के लिए जारी किया गया है। पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है। हालांकि प्रांरभिक एग्जाम की डेट अभी तय नहीं हुई है। आयोग के अफसरों का कहना है कि 22 फरवरी से पहले एग्जाम की डेट तय कर ली जाएगी।
पीसीएस-2017 के अंतर्गत 251 के पदों पर भर्ती होगी। कुल 251 में एसडीएम के 22 तथा डिप्टी एसपी के 52 पद हैं। आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाएं।