UPPSC ने जारी किया संशोधित वार्षिक कैलेंडर, जानिए परीक्षा की पूरी जानकारी
कोरोना संकट के कारण स्थगित परीक्षाओं को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मंगलवार को संशोधित वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया। आयोग ने इस कैलेंडर में कुल 13 भर्ती परीक्षाओं को शामिल किया है।;
प्रयागराज: कोरोना संकट के कारण स्थगित परीक्षाओं को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मंगलवार को संशोधित वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया। आयोग ने इस कैलेंडर में कुल 13 भर्ती परीक्षाओं को शामिल किया है, जो 18 जुलाई से शुरू होकर 13 फरवरी 2021 तक चलेंगी।
वार्षिक कैलेंडर में बता गया है कि सहायक अभियोजन अधिकारी 2018 की मेंस परीक्षा 18 जुलाई को होगी, जबकि खंड विकास अधिकारी की परीक्षा 16 अगस्त को कराई जाएगी। वहीं सहायक वन संरक्षक मेंस की परीक्षा 13 सिंतबर को होगी।
यह भी पढ़ें...UP में गोवंश को मारने पर होगी 10 साल की जेल, लगेगा लाखों का जुर्माना
स्थगित परीक्षाओं की संशोधित तारीखों की डिटेल्स उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर भी चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गई है, लेकिन आयोग इन परीक्षाओं की तारीखों में परिस्थितियों को देखते हुए संशोधन कर सकता है।
यह भी पढ़ें...UP की पंचायतों में होगी अब शहरों जैसी ये सुविधा, योगी सरकार ने दिए आदेश