लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विधान भवन रक्षक व वन रक्षक सामान्य चयन परीक्षा 2 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा।
यह भी पढ़ें— साक्षात्कार में जुगाड़बाजी से बचने के लिए UPSSSC ने बनाया ये प्लान
बता दें कि आयोग के सचिव डा. अरविंद कुमार चौरसिया ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके मुताबिक परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली 10 से 12 बजे और दूसरी पाली 3 से 5 बजे तक होगी।
यह भी पढ़ें— जरुरी खबर: UPSSSC अपने भर्ती परीक्षा पैटर्न में करेगा ये बदलाव
इसके साथ ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण व समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को दो पालियों में होगी। विधान भवन रक्षक व वन रक्षक के करीब 600 और ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण व समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 1953 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षायेें आयोजित कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें— UPSSSC के कैंडीडेट्स का प्रदर्शन, 5 महीने बाद भी नहीं आया रिजल्ट