CAT 2025: CAT के लिए शुरू कर दें रिवीजन, जानें ड्रेस कोड व अन्य नियम

Cat 2025: cat 2025 की परीक्षा 24 नवंवर को होंगी कैंडिडेट्स आवश्यक ड्रेस कोड और अन्य जरूरी नियम भी जान लें

Update:2024-11-23 10:51 IST

CAT 2025: भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (आईआईएम) कल 24 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 आयोजित करेगा। कैट 2024 परीक्षा तीन पाली में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 11.30 से 2.30 तक संचालित होंगी.

इतनी है परीक्षा की समयावधि

CAT परीक्षा 2024 की समयावधि 120 मिनट है। कैट 2024 प्रश्नपत्र में 3 खंड हैं.वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (वीएआरसी), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (डीआईएलआर) जैसे विषय पूछे जाएंगे.

इस दिन जारी हुए प्रवेश पत्र 

कैट 2024 प्रवेश पत्र 5 नवंबर को जारी कर दिए गए हैं कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.कैट 2024 प्रवेश पत्र कैट परीक्षा केंद्रों के लिए मान्य नहीं होगी.

प्रवेश पत्र साथ ले जाना जरूरी 

प्रवेश पत्र डाउनलोड करके दो प्रिंटआउट लेने जरूरी हैं । कैंडिडेट्स वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) परीक्षा हॉल में साथ ले जाना  अनिवार्य है.कैंडिडेट्स कैट एडमिट कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ के साथ परीक्षा केंद्र पर जाना अनिवार्य है. कैंडिडेट्स के लिए स्व घोषणा पत्र बनाना भी अनिवार्य तौर पर जरूरी है.

जरूरी नियम 

कैट 2024 परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व एग्जाम सेंटर देखने के लिए जाएं।...

कैट एडमिट कार्ड 2024 के लिये दिया गया रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

एग्जाम के दौरान दी गयी रफ sheet पर वर्क करें

कैलकुलेटर, घड़ी, फोन कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तु एग्जाम रूम में न लें जाएं।...

Tags:    

Similar News