Lok Sabha Election 2024: पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी हो तो करें ये काम, जानिए कैसे आप रुकवा सकते हैं वोटिंग
Lok Sabha Election 2024: पोलिंग बूथ पर अगर आपको किसी तरह की गड़बड़ी नज़र आती है तो आपको बता दें कि एक वोटर होने के नाते आपके पास भी कुछ अधिकार हैं।;
Election 2024: देश का महापर्व यानि लोकसभा चुनाव का समय है ऐसे में कई शहरों में चुनाव हो चुके हैं और कुछ शहरों व राज्यों में अभी भी वोटिंग होनी है। जहाँ आये दिन नेता ईवीएम मशीन पर उंगली उठाते नज़र आते हैं वहीँ वोटिंग बूथ पर भी आपको कभी कभी कई तरह की गड़बड़ियां नज़र आ सकतीं हैं। लेकिन ऐसे में कई लोग इसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं। लेकिन आपको इसे बिलकुल भी नज़अंदाज़ नहीं करना चाहिए, क्योंकि आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे।
पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी हो तो करें ये काम (Irregularities on Polling Votes)
इस समय लोकसभा चुनावों के लिए वोट डाले जा रहे हैं जो कुल सात चरणों में वोटिंग हो रही है। वहीँ इसके नतीजे 4 जून 2024 को आएंगे। जिसके लिए सभी पार्टियां पूरी तरह कमर कसकर मैदान में उतर चुकीं हैं। वहीँ लोगों ने भी अपना मन बना लिया है। सभी राजनैतिक पार्टियां पूरी तरह से ज़ोर लगा रही है और लोगों को लुभावने वादे करती भी नज़र आ रहीं हैं। ऐसे में नतीजे आने के बाद ही ये तय होगा कि कौन सी पार्टी का राजनेता भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व संभालेगा।
लेकिन एक वोटर के रूप में भारत के प्रत्येक नागरिक को भी कुछ अधिकार प्राप्त हैं लेकिन जानकारी के अभाव में हममें से कई लोग कुछ कर नहीं पाते और वहीँ कुछ अपनी ज़िम्मेदारियों से पीछे हट जाते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपको वोटिंग बूथ पर किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका हो तो आप क्या कर सकते हैं।
दरअसल भारत के संविधान के द्वारा वोटर्स के पास कुछ अधिकार हैं जिनका प्रयोग आप वोटिंग के दौरान कर सकते हैं। और किसी तरह की गड़बड़ होने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसकी शिकायत कर सकते हैं और साथ ही साथ आप वोटिंग भी रुकवा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपको लगता है कि ईवीएम या वीवीपैट में खराबी है तो आप इसकी कम्प्लेन तुरंत वहां मौजूद पीठासीन अधिकारी को कर सकते हैं। आपकी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही होगी और वोटिंग तुरंत रोक दी जाएगी। सबसे पहले आपकी शिकायत पर जाँच की जाएगी अगर आपने ईवीएम या वीवीपैट को लेकर शिकायत दर्ज की है तो ये देखा जायेगा कि ये ठीक से काम कर रहा है या नहीं। इसके लिए मॉक वोट डाला जाता है।
वहीँ आपको बता दें कि अगर ये जानबूझकर करता है या गलत शिकायत करता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जा सकती है।