Balrampur Elections Seat Survey: बलरामपुर जिला की सर्वे रिपोर्ट
Balrampur Seat Ki Puri Jankari in Hindi: बलरामपुर जिला मुस्लिम, यादव, राजपूत, ब्राह्मण, कुर्मी, कोरी, पासी, वैश्य एवं जातियां बाहुल्य हैं.
Balrampur Elections Seat Survey: बलरामपुर जिला के अंतर्गत चार विधानसभा- तुलसीपुर, गैनसड़ी, उतरौला एवं बलरामपुर (सु.) आता हैं. बलरामपुर जिला की तीन विधानसभा- तुलसीपुर, गैनसड़ी एवं बलरामपुर (सु.)- श्रावस्ती लोकसभा के अंतर्गत आता हैं. बलरामपुर जिला की एक विधानसभा- उतरौला- गोंडा लोकसभा के अंतर्गत आता हैं, बलरामपुर जिला मुस्लिम, यादव, राजपूत, ब्राह्मण, कुर्मी, कोरी, पासी, वैश्य एवं जातियां बाहुल्य हैं.
291- तुलसीपुर विधानसभा
2017 के चुनाव में तुलसीपुर विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी कैलाश नाथ शुक्ला ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के ददन मिश्रा ने बढ़त ली थी. तुलसीपुर विधानसभा 1991, 2007 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रहा था।
तुलसीपुर विधानसभा का जातिगत विवरण
292- गैनसड़ी विधानसभा
2017 के चुनाव में गैनसड़ी विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा के राम शिरोमणि वर्मा ने बढ़त ली थी. गैनसड़ी विधानसभा में 1991, 1996 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रहा था।
गैनसड़ी विधानसभा का जातिगत विवरण
293- उतरौला विधानसभा
2017 के चुनाव में उतरौला विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी राम प्रताप ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के कीर्ति वर्धन सिंह ने बढ़त ली थी. उतरौला विधानसभा में 1993, 2002 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रहा था।
उतरौला विधानसभा का जातिगत विवरण
294- बलरामपुर (सु.) विधानसभा
ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद सुरक्षित हुई. 2017 के चुनाव में बलरामपुर (सु.) विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी पलटूराम ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव भाजपा के ददन मिश्रा ने बढ़त ली थी। बलरामपुर विधानसभा में 1989 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रहा था।