Chitrakoot Elections Seat Survey: चित्रकूट जिला की सर्वे रिपोर्ट
Chitrakoot Seat Ki Puri Jankari in Hindi: चित्रकूट जिला चमार, ब्राह्मण, कुर्मी, राजपूत, वैश्य एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं।
Chitrakoot Seat Ki Puri Jankari in Hindi: चित्रकूट जिला के अंतर्गत दो विधानसभा- चित्रकूट और मानिकपुर आती हैं। चित्रकूट जिला की दोनों विधानसभा- बाँदा लोकसभा के अंतर्गत हैं। चित्रकूट जिला चमार, ब्राह्मण, कुर्मी, राजपूत, वैश्य एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं।
236- चित्रकूट विधानसभा
ये विधानसभा 2008 परिसीमन के तहत कर्वी विधानसभा के जगह आस्तित्व में आया था। 2017 के चुनाव में चित्रकूट विधानसभा में भाजपा के चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के आर. के. सिंह पटेल ने बढ़त ली थी.
चित्रकूट विधानसभा का जातिगत विवरण
237- मानिकपुर विधानसभा
भाजपा विधायक आर. के. सिंह के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने और लोकसभा सांसद बन जाने के पश्चात 2019 में हुए उप-चुनाव में मानिकपुर विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी आनंद शुक्ला ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के आर. के. सिंह पटेल ने बढ़त ली थी।
मानिकपुर विधानसभा का जातिगत विवरण