Chitrakoot News: पहली बैठक में सीएमओ के अनुपस्थित होने कमिश्नर ने जताई नाराजगी, नोटिस जारी कर मांगा जवाब
Chitrakoot News: मंडलायुक्त ने कहा कि डीआईजी ने जो महत्वपूर्ण बिंदु बताए हैं, उन पर सभी विभाग ध्यान देकर कार्य करें तो कुंभ मेला के दौरान कोई भी समस्या नहीं होगी।;
Chitrakoot News: आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल अजीत कुमार व डीआईजी अजय सिंह ने डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण सिंह की मौजूदगी में महाकुंभ की चल रही तैयारियों की अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आज समीक्षा की। महाकुंभ तैयारियों की उनकी पहली बैठक में अनुपस्थित रहे सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी पर कमिश्नर ने जमकर नाराजगी जताई और कहा कि महाकुंभ की महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाए।
कुंभ मेला को लेकर की गई बैठक
मंडलायुक्त ने कहा कि डीआईजी ने जो महत्वपूर्ण बिंदु बताए हैं, उन पर सभी विभाग ध्यान देकर कार्य करें तो कुंभ मेला के दौरान कोई भी समस्या नहीं होगी। कहा कि सभी विभागों का समन्वय आपस में अच्छा होना चाहिए। सभी जिम्मेदार विभागीय अधिकारी अपनी व्यवस्थाओं को खुद जाकर देखें कि वास्तव में कार्य हो रहा है। अगर समस्या है तो डीएम को अवगत कराएं। कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी बिना डीएम की अनुमति के जिले से बाहर नहीं जाएंगे। सभी बिंदुओं पर कार्रवाई प्रत्येक दशा में सोमवार तक हो जाना चाहिए। डीएम व एसपी से कहा कि होल्डिंग एरिया का निरीक्षण कर लें, कोई कमी हो तो संबंधित विभागों को निर्देश देकर निस्तारण कराएं।
ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि निर्धारित पार्किंग व्यवस्था के अलावा तीर्थ क्षेत्र के नजदीक दिव्यांगों के लिए भी एक अलग से पार्किंग चिन्हित की जाए ताकि जो दिव्यांग यहां पर मोटराइज्ड गाड़ी एवं ट्राईसाइकिल लेकर आएंगे, उनकी भी व्यवस्था हो सके। रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई व्यवस्था अच्छी रहनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरा हर समय संचालित रहें। कोई भी आवारा पशु नहीं घूमना चाहिए। अधिशासी अभियंता जल संस्थान से कहा कि टैंकरों की व्यवस्था सभी होल्डिंग एरिया, पार्किंग स्थलों व मेला क्षेत्र पर सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियंता सिंचाई रामघाट में मंदाकिनी गंगा पर बेरिकेडिंग, गोताखोर, नाव, सीढ़ियों की साफ सफाई की व्यवस्था कर लें।
सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें। कागजों पर खानापूरी नहीं होना चाहिए, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि सभी जगह विद्युत तार, पोल आदि चेक कर ठीक करा लें। कुंभ मेला दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी पर रहें। डीपीआरओ से कहा कि जिन पंचायतों पर होल्डिंग एरिया बनाया गया है, वहां पर सभी व्यवस्थाएं कराएं। निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जाए। कमिश्नर ने बैठक के बाद सभी अधिकारियों के साथ एमपी सीमा में बने देवांगना एवं भरतकूप थाना स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे जीरो प्वाइंट पर बनाए गए बैरियर का जायजा लिया। एसपी को निर्देश दिए कि चिन्हित बैरियर स्थलों में टेन्ट, प्रकाश व पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।
उन्होंने बैरियर पर तैनात भारतीय तिब्बत बल पुलिस के जवानों को निर्देशित किया कि वह लोग मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। एसपी को निर्देशित किया कि अगर और फोर्स की जरूरत है तो अवगत कराएं। सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेशचन्द्र निगम, न्यायिक राजेश प्रसाद, एसडीएम कर्वी पूजा साहू, मानिकपुर मो जसीम, डीपीआरओ इंद्रनारायण सिंह, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीके सत्संगी, सिंचाई एसके प्रसाद, विद्युत दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर चलाई जाएं सिटी बस
कमिश्नर ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सिटी बस की व्यवस्था की जाए। किराया सूची भी मुख्य स्थानों पर लगाई जाए। डीएम व एसपी से कहा कि रेलवे तथा जीआरपी से समन्वय स्थापित करते हुए ट्रेनों के माध्यम से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ आदि की निगरानी व व्यवस्थाएं की जाएं। पीडब्लूडी के अधिकारियों से कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त, साइनेज बोर्ड प्रत्येक दशा में हो जाना चाहिए। अगर कोई समस्या हो तो अवगत कराएं। निकायों के ईओ व डीपीआरओ से कहा कि कुंभ के दौरान कोई भी आवारा पशु सड़कों पर न आने पाए, इसकी विशेष रूप से व्यवस्था की जाए।
रेलवे और जीआरपी आपसी समन्वय के साथ ट्रैक की करें निगरानी
डीआईजी ने कहा कि महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। होल्डिंग एरिया की सभी बेसिक सुविधाएं पूरी हो जाएं। क्योंकि प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होती है तो जनपद की होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं को रोका जाएगा। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी बैरियरों पर चेकिंग की जाए। पार्किंग स्थलों पर किराया सूची का बोर्ड लगाया जाए। रेलवे व जीआरपी आपस में समन्वय स्थापित कर रेलवे ट्रैक की भी निगरानी करते रहें। एसपी ने कहा कि जनपद की पुलिस फोर्स को प्रयागराज महाकुंभ की ड्यूटी से मुक्त किया गया है। मेला क्षेत्र को आठ जोन व 21 सेक्टर में विभाजित किया गया है। आठ जगह होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। कर्वी से राजापुर रोड एनएच मार्ग पर भी सशस्त्र पुलिस बल लगाया गया है। शाही स्नान के दिन भारी वाहनों को डायवर्जन किया जाएगा। बैरियरों में चेकिंग कराई जा रही है।