Chitrakoot News: रिक्शा चालक ने फांसी लगा की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
Chitrakoot News:;
Chitrakoot News: धर्मनगरी चित्रकूट के नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र शास्त्री नगर एसडीएम कालोनी निवासी 40 वर्षीय फूलचंद जायसवाल ने गुरुवार को भोर में घर के भीतर टीनशेड में फांसी लगा ली। कुछ देर बाद परिजनों ने देखा तो उसे फंदे पर लटका पाया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
परिजनों का कहना है कि एक दिन पहले बुधवार को चेकिंग अभियान के दौरान फूलचंद्र का ई-रिक्शा पकड़ गया था। जिसके चलते वह काफी परेशान था। इसी परेशानी के चलते उसने खुदकुशी की है। आरोप लगाया कि ई-रिक्शा छोड़ने के नाम पर उससे कुछ पैसे भी मांगे जा रहे थे। बताते हैं कि फूलचंद्र ने ई-रिक्शा छुड़वाने के लिए कई लोगों के पास जाकर प्रयास भी किया था। लेकिन ई-रिक्शा के दस्तावेज न होने की वजह से नहीं छूट पाया। फूलचंद्र ई-रिक्शा से ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसने किसी से पुराना ई-रिक्शा खरीदा था। सूत्रों की मानें तो ई-रिक्शा के कोई दस्तावेज नहीं थे। नंबर प्लेट भी नहीं रही और चेचिस नंबर की जगह बेल्डिंग से जोड़ा गया था। मृतक के दो बेटे समर व वेद है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मौत के बाद पत्नी प्रीती जायसवाल व मां दुर्घटिया का रो-रोकर बुरा हाल है।
एडीएम की अगुवाई में जांच कमेटी करेगी मामले की जांच
ई-रिक्शा चालक फूलचंद्र जायसवाल की खुदकुशी के मामले में डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेशचंद्र निगम की अगुवाई में जांच कमेटी गठित की है। डीएम ने कहा कि जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर एआरटीओ का कहना है कि यात्री कर अधिकारी ने अनाधिकृत वाहनों के विरुद्ध शासन की मंशा के अनुरूप अभियान चलाया था। जिसमें 12 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी। इनमें पांच ई-रिक्शा सीज किए गए है। जिसमें किसी भी ई-रिक्शा आदि वाहन के स्वामी का नाम फूलचंद जायसवाल नहीं है।