Chitrakoot News: ग्राम प्रधान की शिकायत पर प्रशासन सख्त, चित्रकूट में अवैध निर्माण कार्य रोका गया
Chitrakoot News: पहाड़ी कस्बे में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर किए जा रहे निर्माण पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। ग्राम प्रधान ने इस मामले में डीएम समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की थी।;
illegal construction work stopped in Chitrakoot (Photo: Social Media)
Chitrakoot News: पहाड़ी कस्बे में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर किए जा रहे निर्माण पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। ग्राम प्रधान ने इस मामले में डीएम समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की थी। काफी प्रयास के बाद जब पुलिस ने मौके पर रोक लगाया तो दबंग और प्रधान के बीच काफी नोकझोक भी हुई। निर्देश दिए गए कि मामले की जांच समिति गठित कर की जाएगी, तब तक किसी तरह का निर्माण नहीं किया जाएगा।
ग्राम प्रधान पहाड़ी बुजुर्ग रामनरेश वर्मा ने अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मुख्य मार्ग के किनारे ग्राम सभा की सरकारी जमीन है। जिस पर एक दबंग ने जबरिया दीवार बना लिया है। अब वह उस पर छत डालने का प्रयास कर रहा है। सरकारी जमीन मेला मैदान से लगी हुई है और पर्याप्त कीमती है। पूर्व में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था, जिसमें क्षेत्राधिकार का हवाला देकर टरकाया गया।
बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी से भी शिकायत की गई। लेकिन हल्का चकबन्दी व राजस्व लेखपाल ने कोई न कोई कानूनी नुक्से निकालकर दबंग के मददगार बने रहे। जिसकी वजह से सरकारी जमीन में निर्माण कर लिया गया। प्रशासन को दोनो लेखपाल गलत रिपोर्ट देकर गुमराह भी करते रहे है। मांग किया कि ग्राम समाज की भूमि को सुरक्षित बचाने के लिए थानाध्यक्ष पहाड़ी के साथ ही हल्का लेखपाल राजस्व व चकबन्दी को आदेशित किया जाए।
इस संबंध में एसडीएम कर्वी पूजा साहू ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। थाना प्रभारी पहाड़ी रीता सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य को रोकवा दिया गया है। हिदायत दी गई है कि जब तक गठित समिति मामले की जांच नहीं कर लेती, तब तक किसी प्रकार का निर्माण नहीं किया जाएगा।