UP Lok Sabha Election Voting: यूपी में चुनाव सम्पन्न, 5 बजे तक तक 52.64 % मतदान, अमरोहा में सबसे अधिक 62.08 फीसदी वोटिंग

Report :  Jugul Kishor
Update:2024-04-26 17:19 IST
Live Updates - Page 4
2024-04-26 03:54 GMT

UP Lok Sabha Election 2024 Live: नारी शक्ति में मतदान को लेकर भारी उत्साह

UP Lok Sabha Election 2024 Live: नारी शक्ति में मतदान को लेकर भारी उत्साह


2024-04-26 03:52 GMT

UP Lok Sabha Election 2024 Live: अमरोहा में सुबह 9 बजे तक 14.88% मतदान

UP Lok Sabha Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है, हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अमरोहा सीट पर सुबह 9 बजे तक 14.88% प्रतिशत मतदान हुआ है। 

2024-04-26 03:47 GMT

UP Lok Sabha Election 2024 Live: मेरठ से बसपा प्रत्याशी ने किया मतदान

UP Lok Sabha Election 2024 Live: मेरठ लोकसभी सीट से बसपा प्रत्याशी देवदत्त त्यागी ने मतदान किया।

2024-04-26 03:45 GMT

UP Lok Sabha Election 2024 Live: वोट संविधान के द्वारा दिया गया हक़ और जिम्मेदारी: अखिलेश यादव

UP Lok Sabha Election 2024 Live: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा आपका एक वोट संविधान के द्वारा दिया गया हक़ भी है और ज़िम्मेदारी भी। ख़ुद भी वोट डालें और आसपास के मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें!


2024-04-26 03:23 GMT

UP Lok Sabha Election 2024 Live: अलीगढ़ में भी कई जगह EVM खराब

UP Lok Sabha Election 2024 Live: अलीगढ़ के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है, कई मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। वहीं, मतदान शुरू होते ही कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है। अभी तक 11 स्थान पर ईवीएम , 11 कंट्रोल यूनिट एवं 41 वीवी पैट खराब होने की सूचना है। जिन्हें बदला जा रहा है।

2024-04-26 03:04 GMT

UP Lok Sabha Election 2024 Live: वोट डालना हमारा देश के प्रति कर्तव्य: अरुण गोविल

UP Lok Sabha Election 2024 Live: मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने कहा कि मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि सब लोगों को वोट जरूर डालना चाहिए। ये हमारा देश के प्रति कर्तव्य है। मतदान हमारा अधिकार है।  

2024-04-26 03:02 GMT

UP Lok Sabha Election 2024 Live: संविधान बचाने के लिए वोट करें: सपा

UP Lok Sabha Election 2024 Live: समाजवादी पार्टी ने दूसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच कहा है कि  पहले मतदान- फ़िर जलपान! आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण है। सभी मतदाता भाइयों और बहनों से आग्रह है कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए, PDA के हक़ और सम्मान के लिए, देश व प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए अधिक से अधिक मतदान करें। जय हिन्द! जय समाजवाद!!


2024-04-26 02:28 GMT

UP Lok Sabha Election 2024 Live: बागपत में कई मतदान केंद्रों पर EVM खराब

UP Lok Sabha Election 2024 Live: दूसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच बागपत के सिसाना गांव में बूथ संख्या 275 पर ईवीएम खराब हो गई। बड़ौत विधानसभा क्षेत्र में भी ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिल रही है। वहीं, अमीनगर सराय के बूथ संख्या 105 पर करीब 20 मिनट तक ईवीएम मशीन खराब रही। इसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने ठीक करवाई है। 

2024-04-26 02:24 GMT

UP Lok Sabha Election 2024 Live: BJP उम्मीदवार अतुल गर्ग ने पत्नी संग डाला वोट

UP Lok Sabha Election 2024 Live: गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार अतुल गर्ग ने दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला है। उन्होने मतदान के बाद कहा कि जीत का गारंटी पक्की है।

2024-04-26 02:08 GMT

UP Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस की ’गरीबी हटाओ’ की तरह भाजपा ने भी की बड़ी वादाखिलाफी: मायावती

UP Lok Sabha Election 2024 Live: दूसरे चरण की जारी वोटिंग के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि देश में आज लोकसभा के लिए दूसरे चरण के मतदान में खासकर गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं व अन्य वंचितों को यह जरूर सोचना है कि भाजपा के अच्छे दिन तो आपने ला दिए लेकिन आपके ’अच्छे दिन’ लाने के उनके बहुप्रचारित लुभावने वादे का क्या हुआ? बल्कि उनका जीवन इतना त्रस्त क्यों? कांग्रेस के ’गरीबी हटाओ’ की तरह भाजपा द्वारा भी बड़ी वादाखिलाफी, जबकि देश को संविधान के मानवतावादी व कल्याणकारी पवित्र उद्देश्य के तहत चलाकर बहुजनों का अपेक्षित विकास सरकार का मूल कर्तव्य। फिर करोड़ों गरीबों, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों का जीवन लगातार लाचार, बदहाल क्यों? किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष के बजाय देश व देश के करीब सवा सौ करोड़ मेहनतकश जनता की गरीबी व बेरोजगारी-मुक्त ’अच्छे दिन’ लाने के लिए वोट करने में ही देश व जनहित निहित। देश में बहुजन-हितैषी ’अच्छी सरकार’ के लिए वोट करने के लिए आगे आयें। अतः ’पहले मतदान फिर जलपान’।

Tags:    

Similar News